Electricity Bill बकाया है तो हो जाएं सावधान, घर-घर पहुंचेगी ये टीम; कई को मिला नोटिस
Electricity Bill: बिजली बिल वसूली को लेकर विभाग सख्त हो गया है। अब एक लाख रुपये से अधिक बड़े बकाएदार बिना बिल जमा किए बिजली का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
गोरखपुर मंडल के बड़े बकाएदारों के यहां बिजली निगम विजिलेंस टीम के साथ जाएगी। साथ ही मौके पर ही बिजली बिल जमा कराएगी।
ऐसा न करने पर उनका तत्काल कनेक्शन काटा जाएगा। साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।
इस अभियान की शुरुआत निगम ने सोमवार से शुरू कर दी गई है। सोमवार को खोराबार उपकेंद्र के सात बड़े बकाएदारों के यहां बिजली निगम विजिलेंस टीम के साथ पहुंची थी।
इन लोगों का एक लाख से अधिक रुपये का बकाया था। टीम ने पहले तो बिजली काटी और इसके बाद नोटिस देकर एक सप्ताह के अंदर रुपये जमा करने के निर्देश दिए हैं।
समय से रुपये न जमा करने पर कानूनी कार्रवाई को कहा है। विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बिल नहीं जमा करने पर कनेक्शन काटा जा रहा है।
गोरखपुर जोन के मुख्य अभियंता आशु कालिया ने बताया कि बड़े बकाएदारों की सूची तैयार की गई है। विजिलेंस की मदद से टीम बड़े बकाएदारों के यहां जाकर रुपये जमा कराएगी।