Electricity bill के इन उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, अब ऐसे बनेगा बिल
electricity bill: बिलिंग व्यवस्था सुधारने के लिए लेसा में जिन उपभोक्ताओं के
मीटर की प्रोब बिलिंग नहीं हो पाती है, ऐसे उपभोक्ताओं की ओसीआर
(ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन) टेक्नोलॉजी के माध्यम से मीटर रीडिंग और
डिमांड की फोटो खींचकर electricity bill बनाया जाएगा। इससे ज्यादा लाभ
उन बिजली उपभोक्ताओं को होगा जिनके घर पर पुराने मीटर लगा।मंगलवार को मध्यांचल विद्युत
निगम के निदेशक (वाणिज्य) योगेश कुमार ने महानगर के सुभाष पार्क उपकेंद्र से शुरुआत की।
इस मौके पर निदेशक ने बताया कि ओसीआर बिलिंग में मीटर रीडिंग एवं डिमांड की
फोटो कैप्चर करने के बाद ऑटोमैटिक रीडिंग एवं डिमांड अंकित हो जाती है
और बिल रीडिंग के अनुसार बन जाता है। इससे उपभोक्ताओं को
मानवीय त्रुटि रहित बिल रीडिंग के अनुसार मिलेगा जिससे बिलिंग प्रणाली में व्यापक सुधार होगा।
यह भी पढ़ें :Power: फर्राटा पंखे में उतरा करंट, एक साथ चार बच्चों की मौत
अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत लेसा के महानगर और अपट्रॉन
डिवीजन को लिया गया है।इसके बाद अन्य डिवीजनों में ओसीआर बिलिंग की जाएगी।
गौरतलब है कि विद्युत अभियंता संघ के पदाधिकारियों ने पावर कॉरपोरेशन के
तत्कालीन चेयरमैन एम. देवराज को सुझाव दिया था। पदाधिकारियों के
मुताबिक प्रोब बिलिंग न होने वाले बिजली कनेक्शन की शत-प्रतिशत ऑनलाइन लिया जाए।
जिससे उपभोक्ताओं को सही बिल मिल सके। इस मौके पर अधिशासी अभियंता
उपेंद्र तिवारी, जूनियर इंजीनियर पुष्पेन्द्र यादव सहित कई अभियंता मौजूद थे।