Electricity:किसानों को योगी सरकार का तोहफा :1अप्रैल से मुफ्त होगी बिजली, बिजली बिल भरने से मिलेगी छूट
Electricity: एक तरफ विधानसभा चुनाव तो दूसरी तरफ अगले साल 2024 में लोकसभा
चुनाव होने हैं, जिसके चलते भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य पार्टियां चुनाव जीतने के लिए
मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रही हैं.
पूर्ण डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज खुद ऐलान किया कि राज्य के किसानों को
नलकूपों से सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी
यानी धरतीवासियों को बिजली का बिल नहीं देना होगा.
यह घोषणा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज बाराबंकी के ग्राम पंचायत
बसारा के राजकीय इंटर कॉलेज निंदुरा में आयोजित जन चौपाल में की.
साथ ही चौपाल को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार के कार्यों की उपलब्धियों का जिक्र किया,
जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना की तारीफ करते हुए कहा कि
इस योजना के शुरू होने से अब तक 45 हजार लोगों को अपने सपनों का घर मिल चुका है.
इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र खंडजा में विभिन्न योजनाओं के तहत
निर्मित सड़कों का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने बैंक से
1585 स्वयं सहायता समूहों को महिलाओं को 1585 करोड़ के चेक भी भेंट किए।
बजट में 1500 करोड़ का प्रावधान
उल्लेखनीय है कि योगी सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष में निजी
नलकूपों से सिंचाई करने वाले किसानों को बिजली बिल में 100 प्रतिशत की छूट देने के लिए
बजट में 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था, जिसके तहत मुफ्त बिजली शुरू की जा रही है.
