Dry Hand: बर्तन धोने के बाद ड्राई हो जाते हैं हाथ, रुखेपन से बचाएंगे ये घरेलू उपाय
Dry Hand: महिलाएं अक्सर इस बात को लेकर परेशान रहती हैं कि बर्तन धोने के बाद उनके हाथ बहुत ज्यादा ड्राई होने लगते हैं। सर्दियों के दिनों में ये समस्या ज्यादा बढ़ जाती है।
इस दौराम स्किन इस तरीके से दिखने लगती है कि जैसे काफी समय से हाथों में कोई लोशन न लगाया हो। ड्राई हाथों की समस्या के लिए आप इन घरेलू उपाय को अपना सकते हैं।
सर्दियों में हाथों को सॉफ्ट बनाने के लिए घरेलू उपाय
1) हाथों को सॉफ्ट बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल के साथ गुलाब जल को मिलाकर लगा सकते हैं। ये हाथों की ड्राईनेस के लिए बेस्ट है। बर्तन धोने के बाद हाथों में एलोवेरा जेल को गुलाब जल में मिक्स करके लगा लें। इससे स्किन में नमी बरकरार रहती है।
2) सेहत के लिए तो दूध काफी ज्यादा फायदेमंद है ही, लेकिन स्किन के लिए भी ये बहुत अच्छा माना जाता है। रूखे और बेजान हो रहे हाथों की त्वचा से निपटने के लिए दूध की मलाई का इस्तेमाल करें। रूखे हाथों से निपटने के लिए गुनगुने दूध में हाथों को डिप कर लें। फिर हाथों को दूध से निकालने के बाद धोएं टिश्यू पेपर या टॉवल से साफ करें।
3) हाथों को सॉफ्ट बनाने के लिए वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसलीन एक बहुत ही अच्छा मॉइश्चराइजर है। बर्तन धोने के बाद या हैंड वॉश के बाद हाथों पर वैसलीन की मालिश कर लें। रात को सोते समय भी हाथों पर वैसलीन जरूर लगाएं।
4) हाथों को मॉइश्चराइज करने के लिए नारियल तेल लगा सकते हैं। हाथों को धोने के बाद गुनगुने नारियल तेल से मसाज करें। दिन में कम से कम दो बार नारियल तेल की मालिश फायदेमंद साबित होगी।
5) सॉफ्ट स्मूद हाथों को लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल करें। ग्लिसरीन का टोनर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आधा कप गुलाब जल लें, उसमें ग्लिसरीन की कुछ बूंदों को मिक्स करें। इसके बाद हाथों में इसकी मसाज करें।
