Dark Circle के कारण खत्म हो गया है चेहरे का नूर, तो ट्राई करें ये ब्यूटी हैक
Dark Circle: ज्यादा देर तक जगना, या टेंशन के कारण आंखों के नीचे काले घेरे आ जाते हैं. इससे अच्छा खासा चेहरा भी बीमार सा लगने लगता है.
कम उम्र में भी फेस का लुक बुढ़ापे वाला हो जाता है. ऐसे में किसी पार्टी में जाने में इतनी हिचक होती है कि ना चाहते हुए भी मेकअप का सहारा लेना पड़ता है.
यह भी पढ़ें :Eye: आंखों का धुंधलापन दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय, रोशनी होगी तेज
ऐसे में यदि आप भी डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए नेचुरल उपाय खोज रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है. यहां बताए गए नुस्खे की मदद से आप हमेशा के लिए
अपने सुंदर आंखों के नीचे से काले घेरे हटा सकते हैं. यदि यकीन नहीं है तो एक बार खुद ही ट्राई करके देख लीजिए-
इन चीजों से हटेगा डार्क सर्कल
यदि आप डार्क सर्कल को नेचुरल तरीके से घर पर हटाना चाहते हैं, तो इसके लिए एलोवेरा जेल और खीरा ले आएं. इन दोनों चीजों आपके आंखों के नीचे से काले घेरे को कब हटा देंगे आपको खुद ही नहीं पता चलेगा.
एलोवेरा जेल और खीरा ऐसे करें यूज
सबसे पहले एक बाउल लें इसमें एलोवेरा जेल के साथ खीरे को छीलकर और पीसकर मिला लें.
फिर एक चम्मच की मदद से इसे अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार करें
अब उंगलियों की मदद से इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाएं
30 मिनट तक इस पेस्ट को ऐसे ही आंखों के नीच लगा छोड़ दें
अब एक कॉटन का साफ कपड़ा लें और इससे आराम से पेस्ट को क्लीन कर लें
एक हफ्ते में दिखने लगेगा असर
रोज रात में इस हैक को सोने से पहले करें, आपको हफ्तेभर के अंदर ही इसका असर नजर आने लगेगा. लेकिन ध्यान रखें यह पेस्ट आंखों के अंदर ना जाए.
यह भी पढ़ें :रोड सेफ्टी पर Nitin Gadkari ने कही ये बड़ी बात, अब होगी ड्राइवर के आंखों की नियमित जांच?
इसलिए एलोवेरा और खीरे का कॉम्बिनेशन है जबरदस्त
एलोवेरा में विटामिन ए, सी, और बी मौजूद होता है, जिससे त्वचा को वह सारे पोषण मिलते हैं जो उसकी नेचुरल चमक को बरकरार रखने के लिए चाहिए होते हैं.
इसके साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण भी होता है. वहीं खीरा त्वचा को डीप क्लीन करने का काम करता है.