Ayushman Card: क्या आपका अभी तक नहीं बना आयुष्मान कार्ड,घर बैठे इस सरल तरीके से चेक कर बनवाएं आयुष्मान कार्ड
Ayushman Card : सरकार हर साल कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करती है।
इन योजनाओं का उद्धेश्य होता है कि शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में रहने वाले जरूरतमंद और गरीब वर्ग तक लाभ पहुंच सके।
इसके लिए सरकार प्रचार-प्रसार भी करती है, ताकि जमीनी स्तर पर योजनाएं पहुंच सके।
इसी कड़ी में एक योजना ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’ है, जिसके अंतर्गत पात्र लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं।
तो चलिए जानते हैं कि अगर आप भी इस योजना से जुड़ना चाहते हैं,तो पहले आप कैसे अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं।
पात्रता चेक करने के बारे में जानें उससे पहले ये जान लीजिए कि आयुष्मान योजना के तहत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड
बनाए जाते हैं। इसके बाद कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है।
ऐसे चेक कर सकते हैं अपनी पात्रता:-
स्टेप 1
आप भी अगर चाहते हैं कि आपका आयुष्मान कार्ड बन जाए, तो पहले आपको अपनी पात्रता चेक करनी होगी
जिसके बाद ही ये पता चल पाएगा कि आपका कार्ड बन पाएगा या नहीं
ऐसे में आपको पहले पीएम जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर जाना है
स्टेप 2
पोर्टल पर जाने के बाद आपको यहां पर अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है
इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को भरना होता है
फिर गेट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करें
स्टेप 3
अब आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे यहां दर्ज करें
फिर आपको अपना प्रांत और जिला चुनना है
इसके बाद आपको अपना नाम और पिता के नाम जैसी जरूरी जानकारियां यहां दर्ज करनी है
अब आपको अपनी पात्रता के बारे में पता चल जाएगा।