Auto driver:एक ऑटो ड्राइवर बन गया इस कंपनी का बड़ा अधिकारी, जानिए कैसे सामने आया मामला?
auto driver: बेंगलुरू भारत का अपना सिलकॉन वैली है। एक ऐसा शहर
जहां हाजारों सपनों को नए पंख मिलते हैं। नए बिजनेस आइडियाज के जरिए
स्टार्टअप दुनिया को ये शहर नई दिशा दे रहा है। यही वजह है हर एक दिन
कोई ना कोई रोचक कहानी सामने आ ही जाती है। एक्स यूजर्स मनस्वी
सक्सेना (Manasvi Saxena) ने एक ‘ऑटो ड्राइवर’ की कहानी शेयर की जो एक कंपनी का चीफ ग्रोथ ऑफिसर थे।
कंपनी का बड़ा अधिकारी बना ऑटो ड्राइवर
मनस्वी सक्सेना ने एक्स पर लिखा कि उन्होंने एक ऊबर ऑटो बुक किया था।
जिसे फिनटेक कंपनी Juspay के चीफ ग्रोथ ऑफिसर चला रहे थे।
मनस्वी लिखते हैं, “मेरे आज रात के ऊबर ऑटो ड्राइवर Juspay के चीफ ग्रोथ ऑफिसर थे।
The interesting part is that I wrote a doc on how to take user calls at @momoney_in today and got to be on the other side of one on the same day.
— Manasvi Saxena (@minusv_) October 10, 2023
जोकि Namma Yatri के लिए यूजर्स रिसर्च कर रहे थे।” बता दें,
मनस्वी सक्सेना मोबाइल पेमेंट एप MoMoney के को-फाउंडर हैं।
कैसी थी बातचीत?
आपनी बातचीत के विषय में मनस्वी कहते हैं, “कोई एक विशेष तरह के प्रश्न नहीं थे।
लेकिन वो एक फ्लो में थे। यह एक यूजर्स इंटरव्यू जैसा बिलकुल नहीं था।
यह भी पढ़ें :auto insurance: ऑटो और बस में सीट से अधिक यात्री बिठाने पर होगी कार्रवाई प्रति व्यक्ति 200 रुपए भरना होगा जुर्माना
बल्कि ये सामान्य बातचीत थी। मैंने सिर्फ इसलिए संदेह किया क्योंकि पूरी बातचीत बहुत व्यवस्थित थी।
” बता दें, इस पोस्ट को 70,000 से अधिक लोगों ने देखा है। वहीं,
1000 करीब लाइक्स मिले हैं। मनस्वी के इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट भी आए हैं।
कैसे पता चला कि वो Juspay में काम करते हैं के सवाल के जवाब में सक्सेना कहते हैं,
“पूरी राइड के दौरान उन्होंने अपने विषय में कुछ नहीं बताया था। अंत में जब मैंने उन्हें बताया कि
हमारे को-फाउंडर Juspay में काम कर चुके हैं तो उन्होंने अपना परचिय दिया।”
क्या-क्या आए हैं कमेंट
एक एक्स यूजर ने लिखा “क्या आपको उनका मिला?” एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि क्या उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस था?