Android फोन यूजर्स को चेतावनी, लाखों स्मार्टफोन्स में ये खामियां मौजूद
Android: भारत में करोड़ों लोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं
और अब सरकार की ओर से इससे जुड़ी महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की गई है।
मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के साथ काम करने वाली
कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एंड्रॉयड फोन यूजर्स को ‘हाई’ सिक्योरिटी रिस्क की जानकारी दी है,
जिसके चलते भारत में लाखों लोग प्रभावित हो सकते हैं। आधिकारिक
वेबसाइट पर CERT-In ने ‘मल्टिपल वल्नरेबिलिटीज’ के बारे में बताया है।
सरकारी एजेंसी की ओर से बताया गया है कि Android स्मार्टफोन्स में सामने आईं
इन खामियों के चलते अटैकर्स को ना सिर्फ फोन का ऐक्सेस मिल सकता है,
यह भी पढें :-Android :फोन से डिलीट हो गए फोटो-वीडियो तो न हों परेशान,ट्रिक्स ला सकता वापस
बल्कि वे पर्सनल और सेंसिटिव जानकारी भी चुरा सकते हैं। यूजर्स को सलाह दी गई है
कि वे अपने फोन में मौजूद ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें।इसके अलावा अगर
आपके लिए डिवाइस के लिए कोई सॉफ्टवेयर या Android अपडेट उपलब्ध है तो उसे फौरन इंस्टॉल कर लें।
खतरे में हैं ये Android स्मार्टफोन यूजर्स
एजेंसी ने बताया है कि एंड्रॉयड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी खामियों के चलते
उन स्मार्टफोन यूजर्स को नुकसान पहुंच सकता है, जिनके फोन Android 11, Android 12 या Android 13 पर
काम कर रहे हैं। इसके अलावा Android 12L आधारित OS पर काम करने वाले
टैबलेट्स और फोल्डेबल स्मार्टफोन्स पर भी इन खामियों के चलते हैकिंग
और अटैक का खतरा मंडरा रहा है। इन डिवाइसेज में अटैकर्स रिमोट कोड के जरिए सेंध लगा सकते हैं।