AIDS control: एचआईवी /एड्स विषय पर मेन स्ट्रीमिंग अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला प्रारम्भ
प्रथम बैच में बाल विकास विभाग से 61 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण लिया
AIDS control: उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सहयोग से मुख्य विकास अधिकारी महोदया की निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में 5 ब्लाको हाटा, तमकुही,सेवरही, कप्तानगंज व सुकरौली में तीन-तीन बैच का प्रशिक्षण/कार्यशाला के क्रम में आज विकास खण्ड हाटा के ब्लाक सभागार में प्रथम बैच का कार्यशाला आयोजन आरम्भ किया गया, जिसका शुभारम्भ बीडीओ कमलेश सिंह, एवं सीडीपीओ प्रत्युशा चंद्रा ने फीता काट कर किया।
खण्ड विकास अधिकारी कमलेश सिंह ने कहा कि एचआईवी – एड्स सही जानकारी व बचाव ही से ही एचआईवी पर नियंत्रण पा सकते है तथा समाज में संक्रमित व्यक्ति से भेदभाव करना दंडनीय अपराध है ।
इस कार्यशाला में ब्लाक स्तर पर कार्यरत बाल विकास परियोजना अधिकारी,मुख्य सेविका,आंगनबाड़ी कार्यकत्री कुल संख्या 61 को एचआईवी/एड्स की बेसिक जानकारी,भेद भाव को कम करना, एचआईवी/एड्स बचाव एवं नियंत्रण एक्ट 2017 के बारे में प्रशिक्षित किया गया एवं पॉजिटिव स्पीकर से स्पीच दिलाया गया!
कार्यशाला में जिला टीबी एचआईवी समन्वयक चन्द्रशेखर यादव,रत्नेश मणि त्रिपाठी समन्यव अधिकारी,तारकेश्वर सिंह मास्टर ट्रेनर, किरन चौहान परामर्शदाता हाटा, पाजिटिव नेटवर्क से मुन्नी देवी,प्रशिक्षण में सहयोग दिया।