Accounts:पंचायतराज विभाग में बड़ी कार्रवाई, रकम डकारने वाले ग्राम प्रधानों के खाते सीज
accounts: कानपुर देहात में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गीला और सूखा कचरा
अलग करने के लिए आई रकम में बिना काम कराए 3,72 करोड़ रुपये डकारने में
पंचायतराज विभाग में बड़ी कार्रवाई हुई है। रकम ट्रांसफर कराने वाले
प्रधानों के खाते सीज कर दिए गए हैं। अब उन पर कार्रवाई के लिए नोटिस तैयार हो रहे हैं।
जिले की 195 ग्राम पंचायतों में सूखा और गीला कचरा निस्तारण को गडढे् तैयार के लिए
करोड़ों रुपये जारी किए गए थे। इसमें विकास भवन में स्वच्छता वार
रूम में प्रधानों को बुलाकर उनके डोंगल के जरिए उनके खातों से रकम वेडंरों और
फर्मों को ट्रांसफर करा दिया गया, वह भी बिना काम कराए। मार्च 2022 से
नवंबर 2022 तक चले इस खेल की जांच हुई तो 3.72 करोड़ रुपये के घोटाले का पता चला।
इसमें सीडीओ सौम्या पांडेय ने ब्लॉक वार टीम बनाकर जांच कराई तो कुछ पंचायतों ने तेजी से
काम कराकर बचने की कोशिश की फिर भी 2.92 करोड़ के काम नहीं मिले।
जांच रिपोर्ट पर शासन ने उपनिदेशक पंचायत अभय शाही, तत्कालीन डीपीआरओ नमिता शरण,
वर्तमान डीपीआरओ अभिलाष बाबू को निलंबित करने के साथ ही
स्टेट और जिले के स्वच्छता कंस्लटेंट की सेवाएं समाप्त कर दीं।
शासन की ओर से 195 ग्राम पंचायतों में प्रधानों के खाते सीज कर कार्रवाई के लिए नोटिस जारी
करने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही नोटिस भेजे जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।