Aayusman card : कितनी सैलेरी वाले बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड? जानें 2023 में ऑनलाइन कार्ड बनाने का सबसे आसान तरीका
Aayusman card : एक तरफ जहां भारत वैश्विक रूप से आगे बढ़ रहा है
तो वही हमारे देश में एक तबका ऐसा भी है जो आर्थिक रूप से पिछड़ा है।
जो जीवन यापन करने भर का धन तो कमा लेते हैं मगर जब इलाज की बात आती है
तो महंगे अस्पतालों में उपचार मिल पाना संभव नहीं हो पाता है।
ऐसे लोगों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का ही एकमात्र सहारा होता है।
ऐसे लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका नाम ‘आयुष्मान भारत योजना’ है।
इस योजना को ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के नाम से भी जाना जाता है।
जिसके अंतर्गत बनने वाला आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग
के लोगों के परिवार को सालाना ₹500000 तक का मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलता है।
आइये जानते हैं आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं (Ayushman Card Kaise Banaye)?
आयुष्मान भारत योजना क्या है – What is Ayushman Bharat Yojana?
आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केंद्र सरकार की
महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। जिसके अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं।
इस कार्ड के माध्यम से पात्रों को किसी भी सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में ₹500000 तक
का मुफ्त इलाज मिलता है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 17.69 करोड़ लोगों का
कार्ड बनाया जा चुका है। केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना का लाभ 50 करोड़ लोगों तक
पहुंचाया जाए। आयुष्मान भारत योजना का शुभारम्भ
नरेंद्र मोदी सरकार ने वर्ष 2018 में किया था। सरकार का दावा है कि यह योजना दुनिया की
सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। अगर आप भी आयुष्मान भारत योजना का
लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आप भी अप्लाई कर सकते हैं
आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता क्या है – Ayushman Card Eligibility In Hindi
केंद्र सरकार ने आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता निर्धारित की हुई है।
ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई व्यक्ति नहीं है।
इसके अलावा, आयुष्मान कार्ड उन्हीं लोगों का बनता है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
खासकर जो मजदूर किसान हैं, छोटे कामगारों जैसे- नाई, माली, धोबी, दर्जी, मोची और अन्य
मेहनतकश मजदूर हैं। इसके अलावा जो लोग कच्चे मकान में रहते हैं,
जिनकी फैमिली में कोई कमाने वाला नहीं है। जिस परिवार का मुखिया विकलांग है।
ऐसी तमाम कैटेगरी बनाई गई हैं। सबसे खास बात यह है कि ऐसे लोगों का नाम वर्ष 2011 की
जनगणना लिस्ट में दर्ज है जिसके आधार पर सरकार योजना का लाभ देती है।
हालांकि 2018 में भी लिस्ट में कुछ संशोधन किए गए थे। योजना का लाभ लेने के लिए
ऑनलाइन जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर 14555 कॉल कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड का लाभ किसे नहीं मिलेगा – Who is Not Eligible For Ayushman Card In Hindi?
जिनकी सैलरी 10,000 से अधिक है।
जिनके पास टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर वाहन है।
अगर थ्री व्हीलर फोर व्हीलर एग्रीकल्चर ट्रीटमेंट है तो भी आप एलिजिबल नहीं हैं।
अगर आपके पास किसान क्रेडिट कार्ड है और उसकी लिमिट 50,000 तक है तो भी आप एलिजिबल नहीं हैं।
जिनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 50,000 तक है वह भी एलिजिबल नहीं है।
आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं – Ayushman Card Apply Online In Hindi
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए किसी भी आवश्यक दस्तावेज की जरूरत नहीं है।
आयुष्मान कार्ड बनवाना बहुत ही आसान है इसके लिए आप अपने नजदीकी ‘कॉमन सर्विस सेंटर’
पर जाकर बनवा सकते हैं। अगर आपके पास स्मार्टफोन है
तो सबसे पहले आप www.pmjay.gov.in वेबसाइट को ओपन कर उसमें दिए गए
विकल्प Am I Eligible पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही वेबसाइट पर
मोबाइल नंबर और कैप्चा भरने का ऑप्शन आएगा। विकल्प को भरने के बाद
आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद राज्य के बारे में पूछा
जाएगा। प्रक्रिया को पूरा करते ही आपको पता चल
जाएगा कि आप आयुष्मान कार्ड के लिए योग्य हैं या नहीं।
