Aadhaar Card: शर्त लगा लो! आधे से ज्यादा भारतीयों को नहीं है इस बात की भनक, आधार कार्ड से कर सकते हैं ये काम
आज के वक्त में भारत में आधार कार्ड काफी अहम दस्तावेज है. यह दस्तावेज भारत में कई अन्य कामों के लिए
अनिवार्य है. वहीं बैंक खाता खुलवाने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है.
आधार कार्ड की मदद से देश में कई काम हाथों-हाथ हो जाते हैं.
वहीं आधार कार्ड लोगों की जिंदगी में काफी काम आसान भी कर रहा है. अगर आपको बैंक बैलेंस भी जानना है
तो अब वो भी आधार कार्ड की मदद से जाना जा सकता है. इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
आधार कार्ड
अगर किसी के पास बैंक खाता है और वो ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन नहीं करता है
तो उनके पास बैंक की ब्रांच में जाकर या एटीएम की मदद से अपने बैंक खाते में मौजूद पैसे को जानने का विकल्प होता
है. हालांकि अब कोई भी बैंक खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड की जरूर पड़ती है.
आधार कार्ड में कई जानकारियां दर्ज होती हैं. हालांकि भारत के ज्यादातर लोगों को इस बात की
जानकारी नहीं है कि वो आधार कार्ड की मदद से भी बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं.
बैंक
बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अब आधार कार्ड का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
आधार कार्ड बैंक खाते और मोबाइल नंबर से भी जुड़ा होता है. ऐसे में अब घर बैठे सिर्फ आधार कार्ड की मदद से
भी बैंक बैलेंस की जानकारी हासिल की जा सकती है. इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
आइए जानते हैं कि आधार कार्ड की मदद से कैसे बैंक बैलेंस चेक किया जा सकता है.
इन स्टेप्स को अपनाएं
– रजिस्टर्ज मोबाइल नंबर से *99*99*1# पर कॉल करें.
– अब अपना आधार कार्ड नंबर वहां दर्ज करें.
– इसके बाद आधार कार्ड नंबर दोबारा डालना होगा और उसे वेरिफाई करना होगा.
– इसके बाद बैंक बैलेंस के साथ ही एसएमएस भी मिल जाएगा.
