108MP कैमरे वाले पुराने 5G फोन को मिला तगड़ा अपडेट, Samsung यूजर्स की हुई मौज
Samsung: सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी A सीरीज के पॉप्युलर स्मार्टफोन- Galaxy A73 के लिए नया अपडेट रोलआउट किया है। कंपनी के इस लेटेस्ट अपडेट का फर्मवेयर वर्जन नंबर A736BXXS6DXA1 है।
यह अपडेट 500MB का है। इस अपडेट के जरिए कंपनी यूजर्स के डिवाइस की सिक्योरिटी को और मजबूत बना रही है। इस अपडेट में पिछले अपडेट में पाई गई खामियों को भी दूर किया गया है।
यह भी पढ़ें :बड़ा डिस्काउंट देख खुली रह जाएगी आंखें, Samsung-Moto को टक्कर देने वाली OPPO का ये Flip फोन हुआ सस्ता
सैमसंग गैलेक्सी A73 के यूजर इस अपडेट को फोन की सेटिंग्स में दिए गए सॉफ्टवेयर अपडेट सेक्शन में जा कर चेक कर सकते हैं।
यह सिक्योरिटी अपडेट अभी यूरोप के यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। जल्द ही ग्लोबल यूजर्स तक पहुंचेगा। कंपनी ने इस फोन को साल 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया था।
कंपनी ने इस फोन को ऐंड्रॉयड 12 के साथ लॉन्च किया था। इसे ऐंड्रॉयड 13 और ऐंड्रॉयड 14 अपडेट मिल चुका है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे ऐंड्रॉयड 15 और 16 अपडेट भी देगी।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का इनफिनिटी-O डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह फुल एचडी+ डिस्प्ले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है।
फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 778 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें :Samsung यूजर्स की बल्ले-बल्ले, पुराने हैंडसेट में मिलेंगे 1.5 लाख वाले फोन के फीचर्स, जानिए पूरा डिटेल्स
इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।
वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है। स्टीरियो स्पीकर वाले इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।