ये हुई न बात, आज सिर्फ 30 हजार में Honda दे रही सबसे धांसू बाइक, जानें डिटेल
Honda: आजकल मार्केट में नई बाइक की तरह ही पुरानी बाइक्स भी बिक्री भी खूब हो रही है।
ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि नई बाइक की कीमत काफी ज्यादा हो गई है
और पुरानी बाइक काफी कम कीमत में मिल जाती हैं। वहीं अब कई ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट मार्केट में आ गई हैं।
जहाँ पर वेरिफिएड सेलर के द्वारा पुरानी बाइक की खरीद और बिक्री होती है।
इससे लोगों के बीच पुरानी बाइक खरीदते समय एक विस्वास पैदा होता है।
अगर आप भी कम बजट में एक सेकंड हैंड बाइक खरीदने का विचार कर रहे हैं।
तो आज हम सेकंड हैंड होंडा शाइन (Honda Shine) के बारे में इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे।
कंपनी की इस बाइक के कई पुराने मॉडल्स को बहुत ही कम कीमत पर बिक्री के लिए
OLX वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस रिपोर्ट में आप इससे जुड़ी सभी जानकारी पूरी डिटेल से जान सकते हैं।
OLX वेबसाइट पर मिल रहे पहले डील में आपको होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक
28 हजार रुपये में मिल जाएगी। यहाँ पर इस बाइक के 2018 मॉडल की बिक्री हो रही है।
इसके ओनर ने इसे 59,500 किलोमीटर तक चलाया है और इसे अच्छी तरह से रखा है।
