ये बैंक दे रहे हैं सीनियर सिटिजन ग्राहकों को तगड़ा फायदा, FD पर निवेश का बना रहे हैं प्लान
FD में निवेश एक सही फैसला हो सकता है। सीनियर सिटिजन हैं और निवेश की योजना बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की साबित होने वाली है।
बाजार में कई बैंक अपने सीनियर सिटिजन ग्राहकों को 3 साल की एफडी पर ऊंची दर से ब्याज ऑफर कर रहे हैं। इस लिस्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक और पंजाब नेशनल बैंक का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें :बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार,योगी सरकार ने FDI पॉलिसी 2023 के तहत पहली लैंड सब्सिडी को दी मंजूरी
इस आर्टिकल में एफडी पर ब्याज के साथ कुल राशि को लेकर ही जानकारी देने जा रहे हैं-
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda FD Interest Rate)
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda FD Interest Rate) तीन साल की एफडी पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को ऊंची दर पर ब्याज देता है।
तीन साल की एफडी पर बैंक सीनियर सिटीजन को 7.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है। अगर आप तीन साल के लिए निवेश करते हैं तो यह रकम मैच्योरिटी पीरियड पर 1,25,895 रुपये हो जाती है।
एक्सिस बैंक ( Axis Bank FD Interest Rate)
एक्सिस बैंक ( Axis Bank FD Interest Rate) भी अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को ऊंची दर पर ब्याज देता है। तीन साल की एफडी के लिए 7.60 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है।
यानी अगर आप तीन साल के लिए निवेश करते हैं तो यह रकम मैच्योरिटी पीरियड पर Grow App FD Calculator के मुताबिक 1,25,340 रुपये हो जाती है।
यह भी पढ़ें :FD Interest : इन सरकारी बैंकों ने जनवरी में बढ़ाया ब्याज, एफडी पर दे रहे 8.40 परसेंट तक का इंटरेस्ट
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank FD Interest Rate)
सीनीयर सिटीजन हैं और एफडी में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank FD Interest Rate) के ऑप्शन पर जा सकते हैं। पीएनबी तीन साल की एफडी के लिए 7.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है।
यानी अगर आप तीन साल के लिए निवेश करते हैं तो यह रकम मैच्योरिटी पीरियड पर Grow App FD Calculator के मुताबिक 1,24,972 रुपये हो जाती है।