नए साल पर आई बड़ी खुशखबरी, दिसंबर में GST कलेक्शन 1.65 लाख करोड़ रुपये
GST: दिसंबर के जीएसटी क्लेक्शन की आंकड़े सरकार ने जारी कर दिए हैं।
वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर में जीएसटी कलेक्शन 1.65 लाख करोड़ रुपये रहा है।
सालाना आधार पर जीएसटी कलेक्शन में 10.28 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।
बता दें, दिसंबर 2022 में सरकारी खजाने में जीएसटी के जरिए 1.50 लाख करोड़ रुपये आया था।
लगातार तीसरे महीने जीएसटी कलेक्शन में गिरावट
हालांकि, पिछले 3 महीनों की बात करें तो जीएसटी कलेक्शन दिसंबर के महीने में अपने
सबसे कम रहा। नवंबर 2023 में जीएसटी कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा था।
यह भी पढ़ें :सरकार उठा सकती है ये कदम,GST को लेकर चुनाव से पहले अहम अपडेट
वहीं, अक्टूबर में यह 1.72 लाख करोड़ रुपये रहा था। यानी लगातार
तीसरे महीने जीएसटी कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है।
कहां से कितना आया जीएसटी
दिसंबर के जीएसटी रेवन्यू की बात करें तो सीजीएसटी (CGST) 30,443 करोड़ रुपये,
एसजीएसटी (SGST) 37,935 करोड़ रुपये और आईजीएसटी (IGST) 84,255 करोड़ रुपये रहा है।
इस दौरान सेस 12,249 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, वित्त वर्ष 2023-24 में यह सातवां महीना है
जब जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।
चालू वित्त वर्ष के 9 महीने में औसतन जीएसटी कलेक्शन 1.66 लाख करोड़ रुपये रहा है।
पिछले वित्त वर्ष में यह 1.49 लाख करोड़ रुपये था। यानी कुल
12 प्रतिशत का इजाफा जीएसटी कलेक्शन में देखने को मिला है।