दूल्हा-दुल्हन के लिए luxury cars की खूब डिमांड, जानें मर्सिडीज, ऑडी, बीएमडब्ल्यू का बुकिंग रेट
luxury cars: शादी के सीजन में किराए पर लग्जरी गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है।
लोग दूल्हे-दुल्हन के लिए बग्गी की बजाय मर्सिडीज, ऑडी, बीएमडब्ल्यू की बुकिंग करवा रहे हैं।
वहीं बारातियों व अन्य परिजनों के लिए साधारण गाड़ियां बुक करवाई जा रही है।
टूर एंड ट्रेवल एजेंसियों के मुताबिक 15 दिसम्बर तक 35 हजार
गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है।इसमें 08 हजार लग्जरी कारें है।
सहालग में बंपर बुकिंग के कारण ट्रेवल एजेंसियों ने 30 फीसदी तक किराया भी बढ़ा दिया है।
लखनऊ में 22 नवम्बर से सहालग का सीजन शुरू होते ही टूर एंड ट्रेवल कारोबार ने
रफ्तार पकड़ ली है। उत्तर प्रदेश ट्रेवल महासंघ के अध्यक्ष सुनील कुमार सच्चर के
मुताबिक शादी में दुल्हन को विदा कराने के लिए किराए पर लग्जरी गाड़ी की मांग बढ़ी है।
यह भी पढ़ें :Car Care Tips: क्या आपकी कार का एवरेज हो गया है कम? तो अपनाएं ये चार उपाय, खत्म हो जाएगी परेशानी
उन्होंने आगे बताया कि 15 दिसम्बर तक छोटी-बड़ी 35 हजार गाड़ियों की
एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जिसमें आठ हजार लग्जरी गाड़ी है।
उन्होंने बताया कि बारातियों को ले जाने के लिए 60 हजार रुपये में बस बुक हो रही है।
चौपटिया के टूर ऑपरेटर आशु मौर्या ने बताया कि आजकल बग्घी की बजाये
लोग लग्जरी गाड़ी में दुल्हन के घर पहुंचते हैं। ऐसे में लखनऊ के बाहर
लग्जरी गाड़ी 25-30 हजार रुपये बुक कराकर लोग जाते हैं। इसमें वापसी भी शामिल है,
जबकि पिछले सीजन में 22-28 हजार रुपए था। हालांकि कई टूर ऑपरेटर
लखनऊ के भीतर का किराया 80 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़कर 90-100 रुपए प्रति किलोमीटर हो गया है।
लालबाग के टूर ऑपरेटर शोभित चोपड़ा ने बताया कि ऐसे तो शादियों में स्कॉर्पियो,
इनोवा, आर्टिका आदि की डिमांड बारातियों व घरातियों के लिए है, लेकिन, दूल्हे के लिए
स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा, क्रेटा, एक्सयूवी गाड़ी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
डालीगंज के टूर ऑपरेटर अशफाक खान ने बताया कि सामान्य गाड़ियों का
एक तरफ का किराया 2000-2200 रुपये है, जबकि वापसी 4000 रुपये में होगी।
उन्होंने बताया कि अपने पास जितनी गाड़ियां हैं, उसकी बुकिंग कर ली जाती है।
अगर गाड़ियां कम पड़ जाती हैं, तो अन्य संचालकों से बात कर गाड़ी उपलब्ध कराई जाती है।
वहीं, मुंशीपुलिया स्थित टूरिस्ट ऑपरेटर मनीष निगम ने बताया कि पेट्रोल व डीजल के
दाम बढ़ने से किराया बढ़ गया है। अप्रैल में 12-13 रुपए प्रति
किलोमीटर किराया था। वह अब 12-18 रुपए प्रति किलोमीटर हो गया था।