WhatsApp: अगर गलती से डिलीट हो गए आपका व्हाट्सएप मैसेज,इस तरह दो सीक्रेट तरीके से मिनटों में आ जाएगा वापस
WhatsApp: ( कम्प्यूटर जगत ) सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप आजकल ऑफिशियल कामकाज से लेकर पर्सनल तक सब के लिए यूज होता है।
ऐसे में अगर आपके व्हाट्सएप के मैसेज डिलीट हो जाएं, तो परेशानी आपकी बढ़ना कन्फर्म है। हम आपकी इस परेशानी को खत्म करने के लिए कुछ तरीके बता रहे हैं जिनके जरिये आप डिलीट हुई व्हाट्सएप चैट को रिकवर कर सकते हैं।
यहां हम आपको बता रहे हैं डिलीट किए गए चैट को रिकवर करने के तरीकों के बारे में, जिसमें क्लाउड या लोकल बैकअप टूल्स शामिल हैं।
एंड्रायड स्मार्टफोन यूजर्स ऐसे करें चैट रिकवर
एंड्रायड यूजर्स के पास व्हाट्सएप का बैकअप लिए एक एक्स्ट्रा ऑप्शन है। दरअसल व्हाट्सएप फोन के स्टोरेज में भी लगातार लोकल बैकअप बनाता रहता है।
इसलिए आप आपनी इंटरनल स्टोरेज का यूज कर भी गलती से डिलीट हुई व्हाट्सएप रिकवर कर सकते हैं।
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर वापस पा सकते हैं व्हाट्सएप मैसेज
– फाइल मैनेजर खोलें और /WhatsApp/Databases पर जाएं।
– लेटेस्ट बैकअप फाइल का नाम msgstore-YYYY-MM-DD.1.db.crypt14 से msgstore.db.crypt14 पर बदलें। यहां YYYY-MM-DD लेटेस्ट डेट को दिखाता है।
– WhatsApp को अनइंस्टॉल करें, इसे दोबारा इंस्टॉल करें और सेटअप के दौरान ‘Restore’ चुनें।
Google Drive से कैसे करें चैट रिकवर
ज्यादातर WhatsApp यूजर्स गूगल ड्राइव पर अपनी चैट का बैकअप रखने के ऑप्शन को ओन रखते हैं।
गूगल ड्राइव पर चैट के बैकअप के लिए जरूरी है कि आप एक ही नंबर और गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करें। चैट रिस्टोर करने के लिए सबसे पहले WhatsApp को अनइंस्टॉल कर फिर से इंस्टॉल करें।
ऐप ओपन करने के बाद रजिस्टर्ड WhatsApp नंबर से साइन इन करें। वेरिफिकेशन के लिए रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी मिलेगा
उसे डालें और रिकवरी प्रोसेस के लिए रिस्टोर पर टैप करें। इसके बाद आपको अपनी जरूरी WhatsApp मेसेज वापस मिल जाएंगे।