Sanchar Saathi: संचार साथी ऐप हुआ लॉन्च,जानिए पहले से कितना है अलग?
Sanchar Saathi: ( कम्प्यूटर जगत ) दूरसंचार विभाग ने संचार साथी ऐप को लॉन्च कर दिया गया है। यह ऐप एंड्रॉइड के साथ ही आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है,
जिसे कोई भी फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकता है। बता दें कि संचार साथी पहले तक एक पोर्टल की शक्ल में देशभर में मौजूद था,
जिसे कोई भी अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप या मोबाइल फोन पर इस्तेमाल कर सकता था। लेकिन अब इसे ऐप की शक्ल में लॉन्च कर दिया गया है,
जिससे यूजर्स को संचार साथी पोर्टल पर किसी तरह की शिकायत करने में आसानी हो जाएगी। संचार साभी ऐप को केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लॉन्च किया है।
संचार साथी ऐप में क्या है नया?
इस ऐप में पहले की तरह सभी सर्विस मौजूद रहेंगी। वही कुछ नई सर्विस को जोड़ा गया है,
जैसे अब मोबाइल यूजर साइबर फ्रॉड या फेक कॉल्स के साथ ही एआई से जुड़े मामलों की शिकायत कर पाएंगे। सरकार ने साल 2023 में संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया गया था,
जिसकी मदद से मोबाइल यूजर अपने आधार कार्ड पर दर्ज मोबाइल नंबर को चेक करके उसे ब्लॉक कर सकता है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि नया ऐप यूजर सुरक्षित टेलिकॉम इस्तेमाल को बढ़ावा देगा।
9 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं मौजूद
संचार साथी पोर्टल पर करीब 9 करोड़ से ज्यादा लोगों ने विजिट किया है। इस पोर्टल पर दर्ज शिकायत के आधार पर करीब 2.75 करोड़ फ्रॉड मोबाइल कनेक्शन की पहचान की गई है।
साथ ही 25 लाख से ज्यादा खोये और चोरी के डिवाइस को बचाया गया है। साथ ही 12 लाख से ज्यादा वॉट्सऐप अकाउंट को बंद किया गया है,
जो साइबर क्राइम से लिंक्ड थे। साथ ही करीब 12 लाख बैंक अकाउंट को बंद कर दिया गया हैं,
जो वित्तीय फ्रॉड की वजह बने हुये थे। इस पोर्टल पर फर्जी इंटरनेशनल कॉल को रोकने में मदद मिली है। इसमें केंद्रीय एजेंसियों के साथ साझेदारी में कैंपेन चलाया गया है।
कैसे डाउनलोड करें संचार साथी ऐप
संचार साथी ऐप को डाउनलोड करना बेहद आसान है। इसे एंड्रॉइड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं,
जबकि आईओएस यूजर ऐपल ऐप स्टोर से ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। वही संचार साथी वेबसाइट पर QR कोड को स्कैन करके भी ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है।
सकते हैं. इसके अलावा आप सीधे प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर जाकर भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन कर सकते हैं.