इस राज्य में BSNL 5G सेवा जल्द होगी लॉन्च, डाटा उपयोग हर दिन तोड़ रहा रिकॉर्ड
BSNL 5G: सरकारी संचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) बिहार परिमंडल की ओर से फोर-जी नेटवर्क के स्वदेशी तकनीक से निर्मित 2958 4-जी उपकरण लगाए जा चुके हैं।
अब सभी जिलों एवं दूर दराज के क्षेत्रों में फोर-जी सेवा कार्य करने लगी है।
शेष 200 स्थानों पर अगले 15 दिनों में फोर-जी सेवा सुचारू रूप से कार्य करने लगेगी। ये बातें बीएसएनएल बिहार के मुख्य महाप्रबंधक रविंद्र कुमार चौधरी ने कहीं।
उन्होंने कहा कि ग्राहकों के विश्वास और प्यार को देखते हुए उनकी परेशानियों को खत्म करने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
यदि किसी स्थान पर कालिंग या डेटा की समस्या हो तो टाल फ्री नंबर 1503 पर संपर्क कर सकते हैं।
बताया कि फोर-जी सेवा लगातार बेहतर होने से हर दिन 80 हजार जीबी डेटा की खपत हो रही है।
वायस कालिंग की कोई समस्या हो तो अपने सेट में उपलब्ध वोल्टी सुविधा को स्वयं सक्रिय कर लें। अभी तक यह सुविधा ढाई लाख उपभोक्ताओं को दे दी गई है
उन्होंने बताया कि बीएसएनएल फाइव-जी सेवा जल्द उपलब्ध कराने के क्षेत्र में भी कार्य कर रही है।
बगैर नेटवर्क वाले क्षेत्रों में 100 टावर लगाए गए
उन्होंने बताया कि फोर-जी सेवाओं से वंचित वैसे ग्रामीण इलाके, जहां पहले कभी फोर-जी का सिग्नल नहीं था,
उन इलाकों में भी 100 मोबाइल टावर को चालू कर दिया गया है। यह रोहतास, कैमूर, गया, नवादा, मुंगेर, जमुई और लखीसराय जिलों में फैला हुआ है।
कहा कि बढ़ती लोकप्रियता के कारण बीएसएनएल मुख्यालय की ओर से एक हजार नए बीटीएस लगाने की भी स्वीकृति दी गई है। सभी उपकरण अगले तीन महीने में स्थापित कर लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि फोर-जी सेवाओं से वंचित वैसे ग्रामीण इलाके, जहां पहले कभी फोर-जी का सिग्नल नहीं था,
उन इलाकों में भी 100 मोबाइल टावर को चालू कर दिया गया है। यह रोहतास, कैमूर, गया, नवादा, मुंगेर, जमुई और लखीसराय जिलों में फैला हुआ है।
कहा कि बढ़ती लोकप्रियता के कारण बीएसएनएल मुख्यालय की ओर से एक हजार नए बीटीएस लगाने की भी स्वीकृति दी गई है। सभी उपकरण अगले तीन महीने में स्थापित कर लिए जाएंगे।
