lawyer death:वकील और दोस्तका खाई में मिला शव, हादसे से जान जाने की आशंका
lawyer death: उत्तराखंड घूमने गए ग्रेटर नोएडा के वकील और उनके दोस्त का शव
वहां 500 मीटर गहरी खाई में मिला है। आशंका जताई जा रही है
कि हादसे के कारण दोनों खाई में गिरे और उनकी मौत हो गई। उनकी गाड़ी हादसे वाली जगह पर खड़ी मिली है।
मृतकों की पहचान सादौपुर गांव निवासी वकील ओमवीर बैसोया और उनके दोस्त साकीपुर गांव के
सुमित के रूप में हुई है। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम होने के बाद दोनों के शव गांव लाए गए।
यह भी पढ़े: lawyer death: नागमणि के लालच में वकील की गई जान, आरोपियों ने 5 लाख रुपये छीनकर किया मर्डर
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों के ही छोटे-छोटे बच्चे हैं।
ओमवीर बैसोया 29 अगस्त को दोस्त सुमित के साथ उत्तराखंड घूमने के लिए अपनी कार से निकले थे।
बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी गुमखाल से ऋषिकेश की तरफ जा रही थी।
रास्ते में पारसोलीखाल के पास उनकी गाड़ी सड़क किनारे बने पैराफिट से टकरा गई
और गाड़ी का एक टायर फट गया। बताया जा रहा है कि इसी दौरान दोनों 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरे और
उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने घरवालों को सूचना दी।
दोनों गांवों में छाया मातम
सुमित के परिवार के प्रतीक भाटी ने बताया कि ओमवीर बैसोया पेशे से वकील थे
और जिला अदालत में वकालत करते थे। अभी वह पत्नी और चार बच्चों के साथ एटीएस सोसायटी में रहते थे।
साकीपुर के सुमित पेशे से ड्राइवर थे। उनके भी एक बेटा और दो बेटियां हैं।
उन्होंने बताया कि घरवालों ने 29 तारीख की रात को भी उनसे बात करके हाल-चाल जाना था।
साथ ही पहुंचने पर कॉल भी किया था। जिला गौतमबुद्ध नगर की दीवानी एवं फौजदारी बार असोसिएशन के
सचिव नीरज तंवर ने कहा कि ओमबीर करीब 15 साल से वकालत कर रहे थे।
कम्प्यूटर जगत समाचार पत्र
