Helicopter crash होने से पायलट समेत 7 लोगों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश
Helicopter crash: केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
इस हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत की सूचना आ रही है.
ये हादसा केदारनाथ से दो किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी में हुआ है. यह हेलिकॉप्टर एक निजी कंपनी का बताया जा रहा है.
इस घटना में राहत बचाव के लिए टीमें रवाना हो गई हैं. बताया जा रहा है कि केदारनाथ में घना कोहरा लगा हुआ है.
इसके चलते हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो सकता है. ये हादसा ऐसे समय पर हुआ,
जब 21-22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ का दौरा करेंगे.
हेलिकॉप्टर हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है.
CM धामी ने ट्वीट कर लिखा-केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत
होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम
घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है.
केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है।
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) October 18, 2022
आज केदारनाथ वैली में दूसरे निजी कंपनियों के हेलीकॉप्टर की उड़ान पर रोक लगा दी गई है.
बताया जा रहा है कि यह हेलीकॉप्टर एक आर्यन कंपनी का था.
हादसे की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को राहत कार्य के लिए रवाना कर
दिया गया है. उधर, विमान विभाग ने भी मामले की जांच के लिए अपनी टीम रवाना कर दी है.
डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है.
रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ एनडीआरएफ पुलिस प्रशासन की
टीम मौके पर पहुंची है. केदारनाथ से नीचे गरुड़ चट्टी के पास यह घटना हुई है.
बात करें मौसम कि तो यहां पर घना कोहरा छाया हुआ है. जानकारी के मुताबिक सभी श्रद्धालु केदारनाथ से लौट रहे थे.