Sugarcane किसानों के लिए एक अच्छी खबर, संघ, समितियां,विकास परिषदों के चुनाव की तैयारी
Sugarcane :प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए एक अच्छी खबर है।
पिछले लंबे समय से निष्क्रय चल रही गन्ना संघ, गन्ना समितियां,
गन्ना विकास परिषद, चीनी मिल समितियों आदि संस्थाओं के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है।
जल्द ही इन सभी संस्थाओं में लोकतंत्र की बहाली होगी। Sugarcane किसान
अपने प्रतिनिधियों के जरिए अपनी दिक्कतें, अपने सुझाव सरकार तक पहुंचाने में सक्षम होंगे।
यह भी पढ़ें :Sugarcane:किसानों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने बढ़ा दी गन्ने की कीमत,जानिए नए दाम
राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त पी.के. मोहंती ने ‘कम्प्यूटर जगत’ से बातचीत में बताया कि
इन संस्थाओं के चुनाव को लेकर कुछ न कुछ बाधाएं आती रहीं। मगर अब वह बाधाएं दूर कर ली गयी हैं।
जल्द ही चुनाव करवाए जाएंगे। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले
यह चुनाव हो सकते हैं। प्रदेश में Sugarcane संघ के अलावा 169 गन्ना समितियां,
152 गन्ना विकास परिषद हैं। Sugarcane संघ का कार्यकाल 2016 से 2021 तक रहा।