Uttar Pradesh

Stampede: सत्संग के दौरान मची भगदड़,हादसे के बाद हालात भयावह,अस्पताल के बाहर जमीन पर बिखरे पड़े शव

Stampede: सत्संग के दौरान मची भगदड़,हादसे के बाद हालात भयावह,अस्पताल के बाहर जमीन पर बिखरे पड़े शव

Stampede: सत्संग के दौरान मची भगदड़,हादसे के बाद हालात भयावह,अस्पताल के बाहर जमीन पर बिखरे पड़े शव

Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस स्थित रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. भगदड़ मचने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और हादसे में कई महिलाओं और बच्चों के भी घायल हो गए हैं.

इस हादसे पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिला प्रशासन को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके उपचार कराने और मौके पर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी के निर्देश के बाद सरकार के दो वरिष्ठ मंत्री और मुख्य सचिव के साथ डीजीपी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

‘कई महिला और पुरुष की मौत’

एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि हाथरस जिले के मुगलगढ़ी गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था, तभी भगदड़ मच गई.

एटा अस्पताल में अब तक 100 से ज्यादा लोगों के शव पहुंच चुके हैं, जिनमें कई महिलाएं,  बच्चे और व्यक्ति का शव शामिल है.

अभी तक कोई भी घायल अस्पताल नहीं पहुंचा हैं. इन 100 से ज्यादा शवों की पहचान की जा रही है.

इस घटना के कारणों की जांच के लिए एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की एक टीम गठित की गई है.

एटा के मेडिकल कॉलेज के जिला चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने बताया कि सिकंदराराऊ के पास एक सत्संग या महोत्सव चल रहा था.

इसी दौरान वहां भगदड़ मच गई. इस हादसे में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. मरने वालों में महिलाओं और  पुरुष शामिल हैं.

सीएमओ का कहना है कि मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है, क्योंकि लगातार घायल लोग अस्पताल ला जा रहे हैं.

CM ने दिया घटना की जांच के निर्देश

https://x.com/myogiadityanath/status/1808103722851225625?t=a1hcaT_sjDe9WSE1wou4_Q&s=09

इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ऑफिस ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार कराने और मौके पर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

उन्होंने एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं.

सरकार के दो मंत्री घटनास्थल के लिए रवाना

वहीं, मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद सरकार के दो वरिष्ठ मंत्री लक्ष्मी नारायण, संदीप सिंह, मुख्य सचिव के साथ डीजीपी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

सत्संग के बाद मची भगदड़: पीड़ित

एक महिला ने बताया कि हम दर्शन करने आए थे. बहुत भीड़ थी. जब भगदड़ मची तो मैं और मेरा बच्चा भी भीड़ के नीचे आ गया.

अपनी घायल मां के साथ अस्पताल पहुंची एक युवती ने बताया कि सत्संग खत्म होने के बाद भगदड़ मच गई. हम लोग खेत के ओर से निकल रहे थे,

तभी अचानक भीड़ ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिससे कई लोगों नीचे दब गए. हमारे साथ एक और शख्स आए थे. उनकी मौत हो गई है.

 

 

 

पूरी खबर देखें

Ajay Sharma

Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

संबंधित खबरें

Adblock Detected

Please disable your ad blocker to smoothly open this content.