Senani column: विकासखंड छपिया क्षेत्र के खजुरी गांव में बारह स्वतंत्रता सेनानी की याद में बना सेनानी स्तंभ
Senani column: स्वतंत्रता सेनानी ग्राम से मशहूर विकासखंड छपिया क्षेत्र के खजुरी गांव में सेनानी वंशज युवा समाजसेवी अरविंद सिंह के तत्वाधान में निर्माण कराए गए गांव के बारह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्तंभ का उद्घघाटन समारोह आयोजित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता संस्थान के प्रबंधक अरविंद सिंह संचालन मनोज कुमार सिंह ने किया। मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार अन्नू सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद बाबू द्वारिका सिंह, बाबू बब्बन सिंह, उमराव सिंह, महादेव सिंह, शेर बहादुर सिंह, संतबक्स सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह,
बृजमोहन सिंह, सरदवन सिंह, मथुरा सिंह, राम नारायन सिंह स्वतंत्रता सेनानियों के स्तंभ का उद्घघाटन किया।
नायब तहसीलदार अन्नू सिंह, समाजसेवी अरविंद सिंह, दिवाकर मिश्रा, रामकुमार पांडेय, मनोज सिंह, अंकित सिंह बृजभान गुप्ता, घनश्याम सिंह, गुड्डू पांडेय सहित सैकड़ों लोगों ने सेनानी स्तंभ पर माल्यार्पण कर सेनानियों को नमन किया।
समारोह में सेनानी वंशज बलवीर सिंह, आनंद प्रताप नारायण सिंह, अमरजीत सिंह, कपिल देव सिंह, राज प्रताप सिंह, प्रेमनाथ सिंह, सुरेश सिंह, अजय कुमार सिंह दिलीप कुमार सिंह, अंग्रेज बहादुर सिंह आदि लोगों को समाजसेवी अरविंद सिंह ने अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार अन्नू सिंह ने कहा की अपने दायित्व का सही ढंग से निर्वहन करना ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने होंठो में गंगा,हाथों में तिरंगा देशभक्ति गीत गाया। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। मुख्य अतिथि को महात्मा बनादास की प्रतिमा भेंट की गई।
इस अवसर पर अशोक मिश्र, पारसनाथ, पवन यादव, बजरंग यादव, दीपांकर जायसवाल नंदकुमार जायसवाल,रमाशंकर सिंह आदि मौजूद रहे।