SDM Jyoti Maurya:  एसडीएम ज्योति मौर्या और कमांडेंट मनिष दुबे के बीच ऐसे शुरू हुआ अफेयर! जल्द करने वाले थे शादी, सामने आया सबसे बड़ा अपडेट

Date:

spot_img
spot_img

Date:

spot_img
spot_img

SDM Jyoti Maurya:  एसडीएम ज्योति मौर्या और कमांडेंट मनिष दुबे के बीच ऐसे शुरू हुआ अफेयर! जल्द करने वाले थे शादी, सामने आया सबसे बड़ा अपडेट

SDM Jyoti Maurya: एसडीएम ज्योति मौर्य और पति आलोक मौर्य के पारिवारिक विवाद को लेकरबचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मामले में रोजाना नई बात सामने आ रही है। पति-पत्नी के बीच अब विवाद इतना बढ़ चुका है कि ज्योति मौर्य अपने पति आलोक से तलाक लेना चाहती है। आपको बता दें कि पूरा मामला पति-पत्नी और वो का है, तो चलिए जानते हैं शादी, प्यार, नफरत और विवाद के बीच आखिर किस चीज ने वर्षों पुराने रिश्ते के ताबूत में आखिरी कील ठोंक दी।

जानकारी के अनुसार आलोक और ज्योति की शादी 2010 में हुई थी। जब ज्योति की शादी आलोक से हुई तक वो पीसीएस अधिकारी नहीं बनीं थी। वहीं, दोनों की शादी का कार्ड वायरल होने के बाद ये बात भी सामने आ रही है कि आलोक के घर वालों ने झूठ बोलकर शादी करवाई थी। ज्योति के ससुराल वालों ने आलोक को ग्राम पंचायत अधिकारी बताया था। आलोक के पद के बारे में सामने आए शादी कार्ड में लिखा हुआ है। शादी के बाद साल 2016 से 2022 तक ठीक रहा, लेकिन इसके बाद 2023 में संबंध में दरार पैदा होन लगी, जिसका कारण अब तक कमांडेंट मनिष दुबे को बताया जा रहा है। दोनों ने एक-दूसरे पर संगीन आरोप लगाने शुरू कर दिए और ये एक पुलिस केस बन गया।

- Advertisement -
- Advertisement -

शादी के बाद बनीं पीसीएस अधिकारी

एसडीएम ज्योति मौर्य यूपी के बनारस जिले की रहने वाली हैं। ज्योति मौर्य के पिता चक्की चलाते हैं। उसी पर उनका पूरा परिवार निर्भर है। साल 2010 में ज्योति मौर्य की आलोक मौर्य के साथ शादी हुई थी, उस वक्त ज्योति ग्रेजुएशन कर रही थीं। शादी के बाद ज्योति ने ग्रेजुएशन कंप्लीट किया।

कौन हैं आलोक मौर्य

ज्योति के पति आलोक मौर्य प्रयागराज के रहने वाले हैं। उनके पिता अध्यापक थे, जो कौशांबी में तैनाती के दौरान रिटायर हुए, अब वे प्रयागराज में रह रहे हैं। आलोक मौर्य ने अपनी पढ़ाई प्रयागराज में पूरी की। ग्रेजुएशन के बाद परीक्षाओं की तैयारी भी, उसी बीच पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मचारी के तौर पर नौकरी मिल गई। पुलिस में सेलेक्शन हुआ, लेकिन किसी वजह से ज्वाइन नहीं किया। इमय आलोक प्रतापगढ़ जिले में पंचायती राज विभाग में कार्यरत हैं।

साल 2015 में बनीं पीसीएस अधिकारी

ज्योति मौर्य ने ससुराल में रहकर जब स्नातक कर लिया तो उनके पति आलोक मौर्य ने उन्हें यूपीपीसीएस की कोचिंग के लिए प्रयागराज भेज दिया। ज्योति पढ़ाई में शुरू से होशियार रहीं। ज्योति ने मेहनत की और उसका परिणाम रंग लाया। वर्ष 2015 में उनका चयन पीसीएस में हो गया। 2015 की PCS Exam में ज्योति ने 16वीं रैंक हासिल की। ज्योति का जिस समय सेलेक्शन हुआ तो अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने ससुर और पति को दिया।

ऐसे आई रिश्तों में दरार

एसडीएम ज्योति मौर्य बरेली के सेमीखेड़ी चीनी मिल में जीएम के पद पर हैं। उन्होंने कहा कि मैंने तलाक की अर्जी डाली है। अब पति से तलाक चाहिए। कोर्ट का जो भी आदेश होगा, वह मान्य होगा। ज्योति ने कहा कि पति आलोक ने 13 साल पहले झूठ बोलकर शादी की थी। उन्हें बताया गया था कि आलोक अधिकारी हैं, लेकिन अब पता चला कि वह सफाई कर्मचारी हैं।

कहां-कहां तैनात रहीं ज्योति

बनारस की रहने वाली ज्योति पीसीएस अधिकारी बनने के बाद कौशांबी, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और लखनऊ में तैनात रहीं। इस समय वे बरेली के चीनी मिल में जीएम के पद पर हैं। ज्योति के शादी के बाद दो जुड़वां बेटियां हुईं, जो इस समय ज्योति के साथ रह रही हैं।

सामने आई अफेयर की बात

रिश्तों में दरार आई तो ज्योति के पति आलोक मौर्य ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए। आलोक ने कहा कि अधिकारी बनने के बाद ज्योति की दोस्ती पीपीएस अधिकारी मनीष दुबे से हो गई। गाजियाबाद में तैनात होमगार्ड कमांडेड मनीष दुबे पीपीएस अधिकारी है। वह भी शादीशुदा है। आलोक ने कहा कि मनीष ज्योति से शादी करना चाहता है। इसलिए ज्योति और मनीष ने मिलकर मुझे रास्ते से हटाने का पूरा प्लान बना लिया। इसी बीच ज्योति की वॉट्सएप चैटिंग हाथ लग गई, जिससे ये खुलासा हुआ। ज्योति और मनीष के बीच हुई बातचीत की वॉट्सएप चैटिंग वायरल हो गई।

थाने पहुंचा था मामला

आलोक मौर्य इस मामले की शिकायत लेकर 25 अप्रैल को थाने पहुंचे थे। लिखित शिकायत थाने में तैनात इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य से की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। आलोक ने शिकायती पत्र में कहा था कि पिछले लंबे समय से पत्नी ज्योति बात नहीं कर रहीं। कई बार घर में विवाद हो चुका है। इसके बाद ज्योति मौर्य 7 मई को आलोक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराने गई थीं। पुलिस ने उनका केस दर्ज कर लिया था।

डायरी की फोटो वायरल कर वसूली के आरोप लगाए

आलोक मौर्य ने एक डायरी की फोटो वायरल कर दी। आलोक ने कहा कि इस डायरी में वह सब है, जिस-जिस से ज्योति मौर्य वसूली करती थी। किस व्यक्ति से कितने लाख रुपये लिए। किससे कितने लेने हैं, इसका लेखा-जोखा डायरी में है। डायरी की तस्वीर वायरल होने के बाद आजाद अधिकार सेना ने कथित वसूली लिस्ट की जांच कराने की मांग की थी। आलोक ने कहा था कि इस वसूली लिस्ट में L का मतलब लाख और T का मतलब थाउजेंड है। यदि इसकी जांच करा दी जाए तो सारी चीजें खुल जाएंगी।

शादी का कार्ड सामने आया

आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य के विवाद में एक शादी का कार्ड भी वायरल हो गया। ज्योति ने यह कार्ड मीडिया के सामने लाकर रखा। इसमें आलोक के नाम के आगे जिला पंचायत अधिकारी लिखा है। ज्योति के पति आलोक ने कहा कि ये कार्ड मुझे फंसाने के लिए छपवाया गया। जब शादी हुई थी, तो उस समय ज्योति टीचर नहीं थीं, जबकि कार्ड में उनके नाम के आगे अध्यापिका लिखा है। यह पूरी तरीके से झूठ है।

 

Share This:
Ajay Sharmahttps://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Most Popular

More like this
Related

थानेदार का वीडियो वायरल, बजरंग दल से झड़प के बाद दी नौकरी छोड़ने की धमकी

थानेदार का वीडियो वायरल, बजरंग दल से झड़प के...

अवध एक्सप्रेस से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर

अवध एक्सप्रेस से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से...

मॉनसून की वापसी से यूपी में 30 अगस्त के बाद होगी तेज बारिश

मॉनसून की वापसी से यूपी में 30 अगस्त के...

आईपीएल में रिटायर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने अश्विन, छिड़ी थी जोरदार बहस

आईपीएल में रिटायर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने...