Rain:UP में फिर बदलेगा मौसम, 18 और 19 अप्रैल को इन इलाकों में बारिश के आसार..
Rain: यूपी में एक बार फिर मौसम बदलेगा। मौसम विभाग ने आगामी 18 अप्रैल को
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश (Rain) के आसार जताया है जबकि पूर्वी यूपी में मौसम सूखा रहेगा।
पश्चिमी यूपी के मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से होगा।
19 अप्रैल को पूरे प्रदेश में आंधी-बारिश के आसार बन रहे हैं।
बीते चौबीस घण्टों के दौरान राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में बदली छायी रही।
प्रयागराज सबसे गरम स्थान रहा जहां दिन का तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शुक्रवार की रात के तापमान में अयोध्या, प्रयागराज, मेरठ व लखनऊ में बढ़ोत्तरी दर्ज की
गयी। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम विज्ञानी पूर्वानुमान मोहम्मद दानिश ने
बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 18 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में
हल्की बारिश होगी या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। 19 अप्रैल को पूरे प्रदेश में
कहीं सामान्य तो कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं।
गोरखपुर में मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते मौसम का मिजाज गर्म रहेगा।
गर्म हवा के थपेड़े चलेंगे। 19 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक
पहुंच जाएगा। इस दरम्यान दिन के साथ ही रात के तापमान में भी उछाल होगा।
रात का तापमान भी 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है।
यह सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा। इससे रात काफी गर्म हो जाएगी।
मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे।
हालांकि बारिश की कोई संभावना 19 अप्रैल तक नहीं है।
हालांकि 20 अप्रैल को जरूर मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।
विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 20 अप्रैल को
घने बादल छाएंगे। गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
