Rain: फरवरी में रिकॉर्ड बारिश के आसार, Weather विभाग ने की भविष्यवाणी
Rain: एक महीने से ज्यादा चले भीषण ठंड के दौर से लोगों को अब राहत मिल गई है, लेकिन दो दिन अच्छी धूप निकलने के बाद मौसम का मिजाज फिर बिगड़ गया है।
यह भी पढ़ें :Weather: UP में फिर मौसम का मिजाज बदला, कई जिलों में Rain और ओले का ऑरेज अलर्ट जारी
मुरादाबाद में रविवार को देर रात मौसम खराब होने से बरसात शुरू हो गई। Weather विभाग ने मुरादाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आसमान पर घने बादल छाए रहने,
कई जगहों पर मेघगर्जना के साथ तेज बारिश होने और कहीं-कहीं ओले भी पड़ने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम में आए इस बदलाव के चलते मुरादाबाद में फरवरी के महीने की Rain नया रिकॉर्ड बना सकती है। शनिवार देर रात से सोमवार तक तीन से चार बार बारिश होने के आसार जताए गए हैं।
इस दौरान तीस मिलीमीटर या इससे भी अधिक बारिश दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के दोबारा सक्रिय होने से बारिश के आसार बन रहे हैं। पहली फरवरी को भी पश्चिमी विक्षोभ की आमद होने पर बारिश हुई थी।
यह भी पढ़ें :Brain Health: दिमाग को नुकसान पहुंचा सकती हैं ये 6 आदतें, समय रहते बदलें अपनी लाइफस्टाइल
मुरादाबाद में फरवरी के पहले दिन इस महीने की औसत से दोगुनी बारिश दर्ज की गई थी। मुरादाबाद में फरवरी की औसत बारिश 12 मिलीमीटर है, लेकिन एक फरवरी को 26 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई थी।