Power चोरों के खिलाफ अभियान, UP में इस इलाके में मिले सबसे ज्यादा कटियामार
Power विभाग बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चला रही है। जिन लोगों के कारण आपूर्ति ठप होती है और अन्य लोग परेशान होते हैं उनकी धरपकड़ की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में कटियाबाज पकड़े गए हैं।
मुरादाबाद क्षेत्र की बात करें तो साल भर में 13 हजार से अधिक कटियाबाजों को पकड़ते हुए भारी जुर्माना वसूला गया और नया बिजली कनेक्शन भी दिया गया है। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा कटियाबाज रामपुर जिले में पकड़े गए।
रामपुर में 5700 से अधिक बिजली चोरी के मामले सामने आए। इन सभी मामलों में जुर्माना वसूला गया।
उपभोक्ताओं तक बेहतर और सुचारू आपूर्ति पहुंचाने के लिए बिजली विभाग द्वारा कटियाबाजी और बिजली चोरी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कटियाबाजों पर शिकंजा कसा जा रहा है। बता दें कि बिजली बाधित होने का जिम्मेदार कटियाबाजों को ठहराया जाता है।
पिछले एक साल में मंडल में सर्वाधिक कटियाबाजी के मामले रामपुर जिले से सामने आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक रामपुर में गत वर्ष 6383 जगह छापेमारी की गई थी।
इसमें 5707 कटियाबाज मौके पर बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। अधिकारियों का मानना है कि चेकिंग के दौरान रामपुर में सर्वाधिक बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं।
मुरादाबाद क्षेत्र में कटियाबाजों को दिए नए कनेक्शन
मुरादाबाद। विभाग द्वारा मुरादाबाद क्षेत्र के प्रत्येक जिले मुरादाबाद नगर, मुरादाबाद देहात क्षेत्र, रामपुर और संभल में कटियामारी के खिलाफ अभियान चलाया गया।
बिजली चोरी करते पाए गए उपभोक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई। क्षेत्र में 13939 कटियाबाजों पर शिकंजा कसा गया। इसमें मुरादाबाद नगर में 732 और मुरादाबाद देहात में 2582 केस सामने आए।
ऐसे ही संभल में 4918 कटियाबाज पकड़े गए। रामपुर में 5707 कटियाबाज मौके पर बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए।
मुख्य अभियंता आरके बंसल के अनुसार उपभोक्ताओं तक सुचारू आपूर्ति पहुंचाने के लिए जगह-जगह बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाए गए।
इसमें टीम द्वारा बिजली चोरी करते पाए गए कटियाबाजों से जुर्माना वसूलकर उन्हें नया कनेक्शन दिया गया।