MSME Loan: 20 हजार करोड़ से अधिक का ऋण वितरण अभियान का सीएम योगी ने किया शुभारंभ
MSME Loan: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एमएसएमई दिवस पर मंगलवार को
3,41,536 लाभार्थियों को 20 हजार करोड़ से अधिक का ऋण वितरण का अभियान की
शुरुआत की। राजधानी लखनऊ में लोकभवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी के
समक्ष प्रदेश के एमएसएमई उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग एवं ब्रान्डिंग के लिए
उत्कृष्ट पैकेजिंग की सुविधा उपलब्ध कराने को पैकेजिंग संस्थान के साथ एमओयू किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने प्रतीक स्वरूप एमएसएमई क्षेत्र के 14 लाभार्थियों को
विभिन्न योजनाओं के तहत कर्ज वितरित किया। इसके अलावा जीआई टैग प्राप्त प्रदेश के
11 उत्पादों वाली संस्थाओं को जीआई प्रणामपत्र वितरित किया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने खादी एवं गामोद्योग विभाग के तहत
प्रयागराज में एवं ऊनी धागा उत्पादन केन्द्र का लोकार्पण किया।
समारोह में योगी ने कहा कि तीन माह में अवध शिल्प ग्राम में पहला यूनिटी माल बन जाना
चाहिये। इसमें होस्टल भी बनेगा। दूसरा यूनिटी माल वाराणसी में बनना है। तीसरा माल आगरा में
बनेगा। इन सब पर अभी से काम शुरू हो जाए। अच्छे काम के लिये पैसे की कोई कमी नही है।
सीएम ने कहा एक वक्त था, जब एमएसएमई सेक्टर दम तोड़ रहा था
लेकिन अब हम लोगों ने तय किया है कि हर जनपद के कम से कम एक प्रोडक्ट को
जीएसआई टैग से जोड़ा जाए। एमएसएमई क्लस्टर भी बनाने हैं।
गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान ही जमीन तय कर ली जाए और वहाँ एमएसएमई क्लस्टर
विकसित किया जाए। हमे 36 लाख करोड़ निवेश के प्रस्ताव
आए हैं और हमने राज्य में एमएसएमई का बेस बना दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जो यूपी में पैसा लगाएगा वह लाभ कमाएंगे।
यूपी का सीडी रेश्यो बढ़ रहा है। हम इसे 60 प्रतिशत तक ले जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजधानी लखनऊ से बिहार के कोने तक को छूने का काम
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे कर रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे ,
गंगा एक्सप्रेस वे सब पर औद्योगिक क्लस्टर की तैयारी करनी चाहिये ।
इससे पहले सीएम योगी सभी प्रदेश वासियों और उद्यमियों को
MSME दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने
कहा कि ‘नया उत्तर प्रदेश’ MSMEs के हब के रूप में विकसित हुआ है,
जिससे समाज के हर वर्ग का सशक्तिकरण हो रहा है। हमारे MSMEs विशेषकर महिलाओं,
अन्नदाता किसानों और श्रमिकों के जीवन में व्यापक बदलाव के कारक बने हैं।
