Medical colleges: बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नौ जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा, पुलिस के सख्त रुख से मचा हड़कंप; ये है मामला
medical colleges: बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में मरीज की पिटाई के मामले में पुलिस ने महिला रेजिडेंट समेत
नौ जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
गुरुवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज (medical colleges) के मेडिसिन विभाग के वार्ड नंबर 14 पर संदीप सिंह भर्ती रहे।
उन्हें बुधवार को पत्नी अंकिता सिंह ने भर्ती कराया था। बताया जाता है कि बुधवार की शाम को संदीप ने घर पर फिनायल पी लिया था।
जिसके बाद उसे पत्नी ने बीआरडी में भर्ती कराया। गुरुवार को सुबह वरिष्ठ डॉक्टरों ने वार्ड में निरीक्षण किया
। इस दौरान संदीप की सेहत काफी सुधरी मिली। सीनियर डॉक्टर ने दो दिन और सेहत पर निगरानी के निर्देश रेजिडेंट को दिए।
उधर, मरीज संदीप खुद को डिस्चार्ज करने के लिए कह रहा था। उसकी पत्नी अंकिता भी उसे डिस्चार्ज कराना चाहती थी।
गुरुवार की दोपहर में संदीप और अंकिता ने ड्यूटी पर तैनात महिला रेजिडेंट से डिस्चार्ज करने को कहा तो उसने पहले तो उनकी गुहार पर सहमति जताई फिर बाद में मना कर दिया।
इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। इस बीच महिला रेजिडेंट ने अपने पति को बुला लिया। महिला रेजिडेंट का पति दूसरे विभाग में रेजिडेंट है।
वह अपने साथियों के साथ पहुंचा और संदीप की जमकर पिटाई की।
मरीज की पत्नी ने वीडियो बनाने की कोशिश की। आरोप है कि इस पर एक जूनियर डाक्टर ने उससे मोबाइल छीन लिया
इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.गणेश कुमार ने कहा कि मुकदमा दर्ज होने की सूचना अभी नहीं मिली है।
एफआईआर दर्ज करना पुलिसिया कार्रवाई है। पुलिस अपनी कार्रवाई करती रहेगी।
मेडिकल कॉलेज (medical colleges) प्रशासन भी जांच करा रहा है। उसकी रिपोर्ट भी पुलिस को सौंपी जाएगी।
पुलिस ने दर्ज किया केस
इस मामले में अंकिता ने गुलरिहा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इधर, पुलिस की कार्रवाई से डॉक्टर सकते में हैं। आमतौर पर मेडिकल कालेज (medical colleges) में होने वाली
मारपीट की घटनाओं में मुकदमा दर्ज कराना आसान नहीं होता लेकिन इस बार पुलिस के रुख से जूनियर डाक्टरों में आक्रोश है।
मेडिकल कॉलेज (medical colleges) के प्राचार्य से मिले परिजन
मेडिकल कालेज (medical colleges) संवाद के मुताबिक बीआरडी में मरीज संदीप सिंह के परिजनों ने शुक्रवार को प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार से मुलाकात की।
इस दौरान परिजनों ने डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। परिजनों की बात सुनने के बाद प्राचार्य ने कहा कि जांच करा कर दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान परिजनों ने प्राचार्य को पिटाई के बाद संदीप के शरीर पर चोट के निशान की फोटो और विडियो भी दिखाया।