love affairs: दोस्त ने दोस्ती को किया कलंकित, जिसके संग पीता था शराब उसी की बीवी से फरमाने लगा इश्क, फिर एक दिन…
love affairs: यूपी के कन्नौज में कुछ ऐसा हुआ है कि दोस्ती पर से लोगों का भरोसा उठ जाएगा।
यहां एक दोस्त ने दोस्ती करके दूसरे दोस्त के घर आना-जाना शुरू किया।
दोनों अक्सर पार्टियां करने लगे। शराब भी दोनों एक साथ ही बैठकर पीते थे,
लेकिन इसी बीच एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की बीवी पर बुरी नजर डालनी शुरू की।
दोस्त की बीवी भी पति के दोस्त पर दिल हार बैठी। दोनों के बीच नजदकियां बनीं।
इस बात की जानकारी जब पति को हुई तो उसने आपत्ति जताई। इसके बाद महिला के पति के
दोस्त ने उसे रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक घटना को अंजाम दे डाला।
मामला छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर कस्बे के मोहल्ला आजादनगर का है।
यहां का निवासी राजू शर्मा (32) गाड़ी रिपेयरिंग का काम करता था।
गुरुवार को छिबरामऊ निवासी दोस्त सगीर उसके घर पहुंचा। राजू के चाचा सुरेंद्र शर्मा के मुताबिक
पहले दोनों ने शराब पी थी फिर देर रात जब वह आंगन की ओर गए तो देखा कि
राजू का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर एएसपी डॉ. अरविंद कुमार, सीओ दीपक दुबे तमाम पुलिस
फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पूछताछ में पता चला कि
राजू की पत्नी शिखा शर्मा का सगीर से प्रेम-प्रसंग (love affairs) है।
इसकी जानकारी राजू को भी थी, जिसे लेकर अक्सर विवाद भी होता था।
सुरेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने शिखा और सगीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर
दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के दो बच्चे भी हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि
जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि हत्या कैसे की गई है।
शव भेजने के लिए करना पड़ा चंदा
हत्या के बाद मृतक राजू शर्मा के शव का पुलिस ने पंचनामा भरा और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए
कन्नौज भेजने की व्यवस्था के लिए लोगों को आपस में चंदा करना पड़ा।
वाहन की जब व्यवस्था नहीं हो सकी। तब सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज योगेंद्र शर्मा ने एक हजार
रुपए का सहयोग किया। तब कहीं जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।
राजू के घर आने-जाने के दौरान पड़ी थी महिला पर नजर
छिबरामऊ निवासी सगीर ने सिकंदरपुर के रहने वाले वाडी रिपेयरिंग मिस्त्री राजू शर्मा से दोस्ती
गांठ ली। धीरे-धीरे उसने उसके घर आना-जाना शुरू कर दिया।
इस बीच उसकी नजर अपने ही दोस्त राजू शर्मा की पत्नी शिखा पर पड़ गई।
दोस्ती को कलंकित करते हुए उसने राजू की पत्नी से धीरे-धीरे अपने संबंध बढ़ा लिए।
पिछले करीब दो वर्षों से उन दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग (love affairs) चल रहे थे।
