lineman: अचानक विद्युत करंट की चपेट में आने से लाइनमैन झुलसा, मेडिकल कॉलेज रेफर
lineman: अचानक विद्युत करंट की चपेट में आने से लाइन मैन गंभीर रूप से झुलस गया। गम्भीर स्थिति में प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज में उसका इलाज जारी बताया गया है।
लालगंज तहसील के रानीगंज अजगरा विद्युत उपकेन्द्र में विजय धुरिया लाइनमैन है।
लीलापुर थाना के सरांय संसारा निवासी विजय धुरिया 35 पुत्र रामसजीवन रविवार की सुबह करीब नौ बजे उपकेन्द्र से शटडाउन लेकर सण्डवा सोमवंशियान गांव में पहुंचा।
यहां वह ट्रांसफार्मर के पास एलटी लाइन में आई कमी दुरुस्त कर रहा था कि अचानक विद्युत सप्लाई आ गई। अचानक विद्युत सप्लाई आने से लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रुप से झुलस गया।
ग्रामीण झुलसे लाइनमैन को आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ लेकर पहुंचे।
सूत्रों के मुताबिक मेडिकल कालेज में घायल लाइनमैन की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और इलाज के साथ ही हर संभव मदद का लाइनमैन के परिजनों को भरोसा दिलाया है।