Girlfriend: विधवा की मोहब्बत में पड़ा मुस्लिम युवक, प्रेमिका की खातिर बदल दिया धर्म,जानें पूरा मामला
girlfriend: पाकिस्तानी विवाहिता सीमा हैदर की मुहब्बत के किस्सों के बीच प्यार का एक और अफसाना रामपुर की गलियों में गूंज रहा है।
यहां एक मुस्लिम युवक एक विधवा के प्यार में ऐसा पड़ा कि उसे हासिल करने के लिए उसने धर्म ही बदल लिया।
सईद अहमद नाम के इस युवक ने girlfriend से विवाह के लिए अपना धर्म बदलकर सतीश कुमार वाल्मीकि नाम रख लिया है। परिवार और समाज से बगावत करके दोनों एक दूसरे के साथ जीने की कसमें खा रहे हैं।
यह भी धमकी दे डाली कि अगर उन्हें जुदा किया गया तो वे जान दे देंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई है।
नगर के मोहल्ला भट्टी टोला निवासी जमील अहमद राजमिस्त्री का कार्य करता है। वह बेटी का विवाह कर चुका है जबकि बेटा सईद अहमद भी उनके साथ ही राजमिस्त्री का काम करता है।
अधिकारियों के अनुसार सईद का मोहल्ले की ही एक दूसरे समुदाय की महिला से पिछले करीब सात माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
बीते रविवार की देर रात सईद उक्त महिला के घर से देर रात निकल रहा था कि कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण विवाद बढ़ गया।
दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो गए। इस बीच किसी ने विवाद की जानकारी
कोतवाली पुलिस को दे दी। झगड़े की आशंका के चलते
प्रभारी निरीक्षक खुद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
लाठियां भांजकर भीड़ को तितर-बितर किया गया। पुलिस प्रेमी जोड़े को कोतवाली ले गई।
हालांकि मंगलवार को पूछताछ के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।
उधर, विवाह की जिद पर अड़े प्रेमी जोड़े ने परिवारों के साथ जाने से साफ़ इंकार कर
दिया। उन्होंने साथ जीने मरने की अपनी कसम दोहराई।
दोनों पक्षों के साथ ही मौके पर मौजूद धार्मिक लोगों ने उन्हें काफी समझाया
और इसे अनुचित ठहराया लेकिन दोनों ने किसी की न सुनी।
उल्टा धमकी दे डाली की कि अगर उन्हें अलग किया गया तो वे जान दे देंगे।
इसी बीच प्रेमी जोड़े ने बिलासपुर के एसडीएम से
मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी और सुरक्षा की मांग की।
युवक ने बताया कि वह इस विवाह के लिए अपना धर्म बदल रहा है, इसलिए उन्हें जान
को खतरा है। एसडीएम ने दोनों पक्षों से बात करने के बाद सुरक्षा उपलब्ध करवा दी।
युवक ने शपथ पत्र देकर अपनी इच्छा से हिन्दू धर्म अपनाने और अपना नाम
सईद अहमद से सतीश कुमार वाल्मीकि रखने की घोषणा कर दी।
बिलासपर एसडीएम अमन देवल ने बताया, मामला जानकारी में है, दोनों बालिग हैं।
युवक ने शपथ पत्र देकर स्वेच्छा से हिन्दू धर्म अपनाने की बात कही है।
इस प्रकरण से उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया गया है।
उन्हीं के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज मंडल सचिव गुरमुख भारती ने बताया दोनों पक्षों ने
एसडीएम से मुलाकात की हैं। युवक ने धर्म परिवर्तन करने को लेकर
एसडीएम को शपथ पत्र दिया हैं। उन्होंने दो दिन का समय दिया है।
कहा कि दोनों बालिग हैं और दोनों की सहमति से ही विवाह होगा।