fire service memorial day:अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस शोक परेड आयोजित कर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
fire service memorial day: भारत सरकार गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुपालन में समुचे देश की अग्निशमन सेवायें प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस एवं 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का आयोजन करती है।
इस वर्ष का थीम “अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें,राष्ट्र निर्माण में योगदान दें ”है । यह स्मृति दिवस फायर सर्विस के उन 66 कर्मियों एवं अधिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिये मनाया जाता है,
जिन्होंने 14 अप्रैल 1944 को बॉम्बे डाक वार्ड में लगभग 600 टन बारूद, रूई की गांठे व तेल के ड्रम से भरे फोर्ट स्टाईकाइन जहाज में भीषण अग्नि दुर्घटना घटित होने पर अग्निशमन कार्य करते हुये अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया था ।
इस अग्नि दुर्घटना की गूंज समूचे विश्व में सुनायी दी, तभी से प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है।
इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा अग्निशमन कार्य के दौरान अपने प्राणों को न्यौछावर कर देतें है ।
जिन की याद में 14 अप्रैल को शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी फायर सर्विस, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सिद्धार्थनगर व समस्त अग्निशमन कर्मचारी के द्वारा शोक परेड आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी।
तथा जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों से अग्नि सुरक्षा जागरुकता रैली निकाल कर लोगों में अग्नि दुर्घटना से बचाव के बारें में जागरूक करते हुये प्रचार प्रसार एवं पर्चे/पम्पलेट वितरित किये गये ।