EVM: यूपी में कहीं EVM खराब,कहीं मतदान बहिष्कार
EVM: लोकसभा चुनाव-2024 के तहत यूपी की 14 सीटों पर हो रहे छठे चरण के चुनाव में भी सुबह से ही शिकायतों की भरमार लगी हुई है।
कहीं ईवीएम की खराबी तो कहीं से मतदान बहिष्कार की खबरें आ रही हैं।
समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल लगातार आयोग से शिकायतें कर खामियों को दूर करने की मांग कर रहे हैं।
प्रयागराज में सोरांव विधान सभा के मऊआइमा विकास खंड के तहत प्राइमरी स्कूल इस्माइलपुर के दोनों बूथों पर 18 मिनट की देरी से मतदान शुरू हो पाया।
इस दौरान सैकड़ों मतदाता कतार में खड़े इंतजार करते रहे। बताया गया कि यहां मतदान कर्मी बैलेट मशीन को यूनिट से नहीं जोड़ पा रहे थे।
मतदाताओं के विरोध करने पर किसी तरह मशीन चालू की गई। सूचना पर 7.25 बजे सेक्टर मजिस्ट्रेट भी पहुंच।
तब तक मतदान शुरू हो चुका था। वहीं प्रयागराज के ही फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के बीआरसी बहादुरपुर मतदान केंद्र के बूथ संख्या 412 पर ईवीएम खराब हो गई थी।
मतदाताओं ने काफी देर तक इंतजार किया। इस दौरान कई मतदान वापस भी लौट गए।
इसी तरह मतदान केंद्र नसीरापुर अंदावा बूथ संख्या 808 पर 42 वोट पड़ने के बाद मशीन खराब हो गई। वहां वोट डालने आए मतदाता भी देर तक इंतजार करते रहे।
बदलापुर में बूथ संख्या 103 शाहपुर ईवीएमखराब
जौनपुर संसदीय सीट के बदलापुर में बूथ संख्या 103 शाहपुर से भी ईवीएम की खराबी की सूचना मिली।
यहां करीब 55 मिनट बाद दूसरी ईवीएम पहुंची। मछली शहर लोकसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 244 (बेहड़ा) पर 23 मिनट की देरी से मतदान शुरू हो सका।
बताया जा रहा है कि बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट कनेक्ट होने में तकनीकी बाधा की वजह से ऐसा हुआ।
महादेवा क्षेत्र के बूथ नंबर 345 पर भी ईवीएम की खराबी की वजह से 7:45 बजे मतदान शुरू हो सका।
सुल्तानपुर के मुसहर नचना में भी एक बूथ पर ईवीएम की खराबी की वजह से लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।
कोइरीपुर बूथ संख्या 404 पर 45 मिनट की देरी से मतदान शुरू हुआ। यहां भी मतदाताओं की लंबी कतार लगी रहीं।
बस्ती में सदर क्षेत्र के बूथ संख्या 303 पर भी ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान बाधित हुआ।
कप्तानगंज के बूथ नंबर 395 पर ईवीएम की खराबी की वजह से मतदान 30 मिनट तक बाधित हुआ।
रूधौली क्षेत्र के बूथ नंबर 465 पर भी ईवीएम की खराबी की वजह से मतदान बाधित हुआ। ईवीएम बदलकर मतदान शुरू कराया गया।
पीठासीन अधिकारी की तबीयत हुई खराब
इस बीच 310 बस्ती सदर के सेक्टर दो के बूथ नंबर 58 पर पीठासीन अधिकारी 3 की तबीयत अचानक खराब होने पर उन्हें तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया गया।
यहां मतदान बहिष्कार
सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज सीट पर बूथ संख्या 159 पर लोगों ने मतदान बहिष्कार कर दिया।
यहां 365 महिला और 440 पुरुष वोटर हैं। पोखरा काजी गांव के लोगों ने ‘सड़क नहीं तो वोट नहीं’ का नारा लगाते हुए चुनाव का बहिष्कार कर दिया।