Employment:सीएम योगी का बड़ा ऐलान, तीन साल में एक करोड़ युवाओं के लिए करेंगे ये काम
employment: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट
यूपी में व्यापक निवेश की संभावनाएं बढ़ा रहा है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में
33.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिलने मे सुरक्षा के माहौल के साथ बेहतरीन
इंफ्रास्ट्रक्चर की बड़ी भूमिका है। इन प्रस्तावों को आगे बढ़ाकर अगले तीन वर्ष में
हम एक करोड़ नौजवानों को नौकरी व रोजगार (employment) देंगे।
ऐसे में युवाओं को पलायन के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा।
योगी सोमवार को दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित समारोह में
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री के साथ 10 हजार करोड़ की 18 परियोजनाओं के
शिलान्यास-लोकार्पण के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से पूरे देश में रोड
इंफ्रास्ट्रक्चर का मजबूत नेटवर्क नजर आ रहा है। इसका
श्रेय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केंद्रीय सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जाता है।
बुद्ध व राम सर्किट के जरिए विरासत को संरक्षण
उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का यह क्षेत्र
अंतरराष्ट्रीय बौद्ध पर्यटन का भी अहम पड़ाव है। भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली
कुशीनगर से लेकर उनके बचपन की स्थली कपिलवस्तु और
श्रावस्ती को जोड़ने का कार्य हो रहा है। हजारों वर्षों की विरासत और जिस मार्ग से
माता जानकी प्रभु श्रीराम के साथ अयोध्या गई थीं, उस रामजानकी मार्ग को
फोरलेन कर गडकरी जी ने रामायण काल के संबंधों से जोड़ने का अभिनव प्रयोग किया है।
अयोध्या, छावनी से लेकर सीतामढ़ी, जनकपुर तक फोरलेन की
सौगात भुला दिए गए विरासत का संरक्षण और सम्मान है।
यूपी की भरपूर मदद की
सीएम ने कहा कि पीएम मोदी और श्री गडकरी ने इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती में यूपी की
भरपूर मदद की है। केंद्रीय मंत्री ने गत दिनों बलिया में सात हजार करोड़ रुपये की
सड़क परियोजनाओं की सौगात दी तो अब गोरखपुर में आकर
10 हजार करोड़ रुपये की सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को पूर्ण करने में
राज्य सरकार हर संभव सहयोग करने को संकल्पित है।
