Doctar :शौच के समय प्राइवेट पार्ट से पेट में घुसा सांप! नशेड़ी की बात सुनकर डॉक्टर भी दंग, जांच में सामने आ गई सच्चाई
Doctor :यूपी के हरदोई जिले के अस्पताल में एक मामला ऐसा आया,
जिसने डॉक्टरों को जमकर छकाया। युवक की बात सुनकर अस्पताल स्टाफ ही नहीं वहां मौजूद
लोग भी सन्न रह गए, लेकिन जब जांच पड़ताल की गई तो कुछ भी नहीं निकला।
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बनियानीपुरवा निवासी एक युवक की हरकत से दो दिन तक
परिजन और डॉक्टर परेशान रहे। हुआ यूं था कि युवक ने घर पहुंचकर बताया कि
उसे सांप ने काट लिया है। इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट से पेट के अंदर घुस गया है।
उसने हो-हल्ला भी मचाया। इतना ही सुनते युवक के घर वाले उसे सीधे जिला अस्पताल लेकर
पहुंचे। यहां उसका इलाज शुरू हुआ। युवक की जांच पड़ताल की गई
लेकिन जांच में कुछ भी नहीं निकला तब परिजनों ने चैन की सांस ली।
दरअसल जिस समय युवक ने घर वालों को पेट में सांप घुसने की जानकारी दी थी
उस समय वह नशे में थे। जानकारी करने पर पता चला है कि युवक अक्सर नशे में रहता है।
बताते हैं कि सोमवार रात जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बनियानीपुरवा निवासी महेंद्र को
लेकर परिजन पहुंचे। ग्रामीणों की भीड़ भी उनके साथ थी। डॉक्टर को बताया कि
शौच करते समय सांप ने उसके प्राइवेट पार्ट में काटा और फिर उसी रास्ते पेट के अंदर घुस गया।
चिकित्सकों ने ऐसा होने से इनकार किया पर परिजनों के दबाव बनाने पर उसे भर्ती दवा दी गई।
मंगलवार को उसके पेट समेत शरीर के विभिन्न हिस्सों की जांच भी कराई.
लेकिन कुछ नहीं निकला। कुछ घंटे बाद उसकी छुट्टी कर दी गई।
जिला अस्पताल के डॉ. शेर सिंह का कहना है कि युवक नशे का आदी लग रहा था।
उसे पेट दर्द की शिकायत थी। उसी नशे में उसने यह कहानी बना डाली।
परिजनों की मांग पर उसका चेकअप किया गया पर सब सामान्य निकला।
मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. देशदीपक का कहना है
कि जांच में युवक का दावा गलत निकला है। परिजनों को समझाकर घर भेज दिया गया है।
