dengue से BJP नेता की बेटी और नातिन की मौत,यूपी का ये जिला बना खतरा
dengue: बरेली में भाजपा नेता की बेटी और चार दिन की नवजात नातिन की
संदिग्ध डेंगू बुखार से मौत हो गई। प्रसव के बाद तबीयत बिगड़ने पर मां-बेटी को
आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। वहां जांच में प्लेटलेट्स काफी कम आई थी।
जिले में बुखार से बीते एक सप्ताह में 10 लोगों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की जांच में बुधवार को 13 लोग डेंगू पॉजिटिव मिले हैं।
जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 484 पहुंच गई है। यह बीते 25 साल में डेंगू मरीजों की
दूसरी सबसे अधिक संख्या है। 2021 में सबसे अधिक 595 डेंगू संक्रमित मिले थे।
भाजपा नेता उदय कटिहा की बेटी प्रेरणा का परिवार कुर्मांचल नगर में रहता है।
यह भी पढ़ें :dengue:कई शहरों में बढ़ता जा रहा डेंगू का कहर, बीजेपी के मंडल अध्;यक्ष की मौत
उनके पति प्रतीक पांडेय आर्मी में अफसर हैं। प्रेरणा गर्भवती थी और बीते
13 अक्तूबर को रामपुर गार्डन स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वहां 15 अक्तूबर को प्रेरणा ने बेटी को जन्म दिया था। उसी समय से प्रेरणा और
नवजात बेटी की तबियत खराब थी। जांच में प्लेटलेट्स सिर्फ 11 हजार थीं।
परिजनों ने दोनों को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया जहां बुधवार को
मां-बेटी की मौत हो गई। मां-बेटी की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है।
डेंगू मरीजों को समय पर इलाज मिले: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि डेंगू के हर मरीज को समय पर
इलाज मिले और अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की जरूरत के अनुसार अतिरिक्त बेड बढ़ाए जाएं।
हाल के दिनों में डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी गई है। बीते कुछ दिनों में मुरादाबाद,
कानपुर नगर,लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा है।
यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी हॉटस्पॉट की स्थिति न बनने पाए।
मुख्यमंत्री बुधवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में
आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों की स्थिति और
डेंगू की रोकथाम के लिए किए ना रहे प्रयासों की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पतालों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बेड की व्यवस्था कराई जाए।
गांव हो या कि शहर कहीं भी एक भी संक्रमित मरीज इलाज के अभाव में परेशान न हो।
सभी सरकारी व निजी अस्पतालों-मेडिकल कॉलेजों में नए रोगियों की नियमित रिपोर्टिंग जरूर हो।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिलों आउटब्रेक्स की स्थिति पर नियंत्रण के लिए
ठोस प्रयास करने की आवश्यक है। नगर विकास, ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग
मच्छरों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए फॉगिंग एवं लार्वीसाइडल स्प्रे कराई जाए।
सुबह सैनीटाइज़ेशन व शाम को फॉगिंग का कार्य निरंतरता के साथ कराएं।
जल भराव का निस्तारण कराएं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
और मुख्यमंत्री जन अयोग्य योजना के लिए पात्र हर परिवार का आयुष्मान कार्ड जरूर बनाया जाए।
निर्माणाधीन मेडिकल कालेज जल्द शुरू करें
सीएम ने कहा कि असेवित जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए
राज्य सरकार ने पीपीपी मोड की नीति अपनाई है। इसके तहत शामली, मऊ,
महराजगंज और संभल में कार्य प्रारंभ हो चुका है जबकि बागपत, मैनपुरी, कासगंज,
महोबा, हमीरपुर और हाथरस के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग के तहत भारत सरकार से
अनुमोदन प्राप्त हो चुका है। सभी जगह शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों में चयनित 293 शिक्षकों और
1950 से अधिक स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर यथोचित तैनाती सुनिश्चित करें।