dancer: डांस कराकर इवेंट मैनेजर ने हड़पे आठ लाख, चंदा इकट्ठा कर लौटीं घर
dancer: बरेली की पांच डांसर को इंवेट मैनेजर ने बिहार में छपरा ले जाकर दो महीने तक काम कराया और फिर आठ लाख की रकम लेकर वहां से भाग निकला। जब वे लोग उसके घर अपने रुपये मांगने गईं तो तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। डासरों का कहना है कि वो बड़ी ही मुश्किलों से अपने घर लौटी हैं। इस मामले में आईजी और एसएसपी ऑफिस में शिकायत की गई है।
प्रत्येक को तीन हजार रुपये प्रति रात देने की बात कही गई
बहेड़ी निवासी ज्योति ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह शादी-पार्टी में डांसर का काम करती हैं। किला व बारादरी क्षेत्र निवासी तीन इंवेट मैनेजर ने बिहार में कांट्रेक्ट मिलने की बात कही। इसके बाद वह उन्हें और बिथरी की सुनैना, भमोरा की सुनीता, देवरनिया की स्वाति व मुरादाबाद की जूही को 26 अप्रैल को लेकर बिहार गया। उनमें से प्रत्येक को तीन हजार रुपये प्रति रात देने की बात कही गई थी। बिहार के छपरा में उन लोगों से दो महीने काम कराया गया। इस दौरान उन लोगों के नौ लाख रुपये बने लेकिन आरोपियों ने सिर्फ 92 हजार रुपये दिए। बाकी रकम काम खत्म होने के बाद देने का वादा किया। काम खत्म होते ही आरोपी उन लोगों को बिहार में छोड़कर घर लौट आए। इस मामले में किला पुलिस को जांच करके कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
चंदा करके बमुश्किल लौटीं घर
डांसर ज्योति का कहना है कि उन लोगों के पास बिहार से घर लौटने के रुपये तक नहीं थे। वहां पर लोगों से मांगकर उन लोगों ने चंदा किया और किसी तरह घर लौटीं। आर्थिक तंगी के चलते उनकी साथी जूही ने खुदकुशी की भी कोशिश की। मगर आरोपियों ने रकम देने में आनाकानी करनी शुरू कर दी। जब वे लोग उनके घर रुपये मांगने पहुंचे तो तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। वे बहुत डर गईं और किसी भी तरह अपने घर पहुंचने की कोशिश में लग गईं।