Batchmates: तुम्हारे साथ लेटना है…युवक ने शिक्षामित्र संग की बदसलूकी, स्कूल में घुसकर खींचा नकाब, महिला ने..
Batchmates: यूपी के बांदा जिले में एक युवक ने महिला शिक्षामित्र से बदलसलूकी की हदें पार कर दीं।
दबंग युवक प्राइमरी स्कूल में घुस गया और यहां शिक्षामित्र (Batchmates) से छेड़छाड़ की, उसका नाकाब खींच लिया।
वारदात से दहशतजदा शिक्षामित्र ने स्कूल में पढ़ाना छोड़ दिया। मांग की कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक स्कूल पढ़ाने नहीं जाऊंगी।
नरैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमवारा स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र के मुताबिक,
मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे स्कूल में छुट्टी का वक्त था। अपनी कक्षा में थी।
गांव में रहनेवाला कसीदा पुत्र जब्बा स्कूल में घुस आया। कक्षा में आते ही अश्लील हरकत करने लगा।
नकाब पकड़कर खींचने लगा। विरोध पर गालीगलौज करते हुए बोला, तुम्हारे साथ लेटना है।
शोर मचाने पर साथी पुरुष शिक्षक दौड़े तो इज्जत बच सकी। जाते वक्त जान से मारने की धमकी दे गया है।
पीड़िता ने मामले की तहरीर नरैनी कोतवाली में दी। कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होती है, तब तक स्कूल में पढ़ाने नहीं जाऊंगी।
आरोपित उम्र में 15 साल से ज्यादा छोटा
शिक्षामित्र का घर स्कूल से करीब ढाई किलोमीटर दूर है। जबकि आरोपित का घर कन्या प्राथमिक स्कूल की बाउंड्री से
सटा है। शिक्षामित्र शादीशुदा है। उम्र करीब 40 वर्ष है। दो बच्चे हैं।
सबसे बड़ा बेटा 16 साल और 12 साल की बेटी है। वहीं, आरोपित 25 साल का है।
वारदात के बाद से नहीं गई स्कूल
पीड़िता के मुताबिक, आरोपित की हरकत उसकी जान से मारने की धमकी से दहशतजदा हूं।
मंगलवार को डर के साए में किसी तरह घर पहुंची। इसके बाद से स्कूल नहीं गई। शनिवार तक छुट्टी ले रखी है।
अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो आगे भी पढ़ाने नहीं जाऊंगी। पति नरैनी कस्बा में सैलून किए हैं।
