कुशीनगर :राहुल गुप्ता एमडी Doctor बन माता पिता सहित क्षेत्र का किया नाम रोशन
छितौनी/कुशीनगर : जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत छितौनी के बुलहवा बाजार के मोहल्ला निवासी
कन्हैया गुप्ता का पुत्र डॉक्टर(Doctor) राहुल कुमार गुप्ता को पीजीआई लखनऊ में एमडी पैथ में चयनित होने पर
माता पिता सगे संबंधियों सहित बाजार में खुशी का माहौल कायम हैं।
इस खुशी के दौर में बधाई संदेश देने का माहौल बना हुआ है। बताते चलें कि डॉ राहुल गुप्ता
एमबीबीएस असम मेडिकल कॉलेज से किया था जो नीट पीजी नियर बाई के ओबीसी में 8046 बार
रैंक पाया, इस दौरान लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान एसजीपीआई में चयनित हुआ है
उसके बाद छितौनी नगर पंचायत में लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
क्षेत्र के लोगों ने मिठाई खिलाकर माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
राहुल को डॉक्टर बनने की खुशी बुजुर्गवानो में भी छाई हुई हैं।
वह अपना आशीर्वाद स्वरूप डॉक्टर को मोहल्ले के लोगों ने बधाई दी।
रिपोर्ट : कर्णवीर जायसवाल
