Seema Haider ने क्यों जताई एक बार और शादी करने की इच्छा? बोली..
Seema Haider: यूं तो टीवी पर अब सीमा हैदर कम दिखती है
लेकिन सोशल मीडिया पर उसके रील्स आए दिन वायरल होते रहते हैं।
पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा अब स्टार बन चुकी है।
उसकी लव स्टोरी पर एक फिल्म भी बन रही है। सीमा के पेज पर हजारों फॉलोवर्स हैं।
ऐसे में एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें सीमा एक बार और शादी करने की बात कह रही है।
साथ ही उसने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं खूब डांस भी करूंगी।
दोबारा होगी धूमधाम से शादी…
शादीशुदा सीमा हैदर का दावा है कि पबजी गेम खेलते समय उसे
ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से प्यार हो गया था। प्यार के खातिर कई देशों का
सरहद लांघ कर सीमा अवैध तरीके से भारत आ गई। लेकिन उसका यह कहना है
कि भारत आने से पहले वो और सचिन नेपाल के एक मंदिर में शादी भी किए थे।
बीते महीने सीमा-सचिन की शादी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं।
सीमा का कहना है कि उस शादी में कोई शामिल नहीं हो पाया था।
एक इंटरव्यू के दौरान सीमा ने अब कहा है कि उसकी जांच जब
पूरी हो जाएगी तब वो दोबारा धूमधाम से सचिन से शादी करेगी।
वायरल वीडियो में क्या?
वायरल हो रहे वीडियो में सीमा ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैं दोबारा धूमधाम से शादी करूंगी।
शादी में सब आएंगे। मैं शादी में नाचूंगी भी। आप सब लोग मिलकर मेरा डांस भी देखना।
मेरी यह कृष्ण जी से प्रार्थना है कि जल्दी वो दिन आए जाए।’ सीमा ने बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान कहा था
कि वो अब वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है। उसने कहा कि
अगर उसे वहां भेजा जाएगा तो वहां के लोग उसके हाथ-पैर काट डालेंगे और उसे मार देंगे।
गौरतलब है कि एटीएस समेत कई जांच एजेंसियां सीमा केस की जांच कर रही हैं।
सीमा अपने साथ पाकिस्तान से चार बच्चों को लेकर भी आई है।
उसने मुस्लिम धर्म त्याग कर हिंदू धर्म अपनाने का दावा किया है।
राष्ट्रपति के सामने दया याचिका दायर कर उसने भारतीय नागरिकता की मांग की है।