Tigress: रात में चारपाई पर लेटी महिला ने बाघिन को बकरी समझ कर सहलाया,इस सर्दी में महिला का छुटा पसीना
tigress: राजस्थान के पीलीभीत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक बाघिन की वजह से गांव में हड़कंप मच गया। अगर किसी के सामने बाघ या बाघिन आ जाए तो हम डर से बेहोश ही हो जाएंगे।लेकिन पीलीभीत के सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव संडा में बाघिन काफी देर तक घर में रही।
चारपाई के पास बैठी रही। चारपाई पर लेटी महिला ने रात में एक-दो बार बाघिन को बकरी समझ सहलाया।लेकिन जैसे ही हल्की रोशनी हुई तो महिला ने बाघिन को देख चिल्ला उठी और भाग गई।
महिला की चीख सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। गांव वालों ने बाघिन को देखा और इधर उधर भागने लगे। इसके बाद गांव वालों ने वन विभाग को सूचना दी।
उप मंडलीय अधिकारी ने बताया कि यह बाघ देर शाम शहर से सटे बीसलपुर रोड स्थित रूप पुर कृपा गांव में देखा गया। वह पीलीभीत टाइगर रिजर्व क्षेत्र से आया है। ऐसी संभावना है कि वह अपना रास्ता भटक गया है।
उन्होंने बताया कि जब इसकी घेराबंदी की गई तो वह पूरनपुर मार्ग पर जेपी बारात घर और नवरंग पेट्रोल पंप के पीछे खाली मैदान में पहुंच गया। वन विभाग की टीम के साथ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
बता दें कि बाघ को देखकर मौके पर लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई। हर कोई बाघ को कैमरे में कैद करने की कोशिश करता नजर आया।
श्रीवास्तव ने कहा कि फिलहाल यह बताना संभव नहीं है कि बाघ नर है या मादा और उसकी उम्र क्या है। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम निगरानी कर रही हैं और पुलिस भी सतर्क है।