गर्ल्स हॉस्टल में घुसा panther, हमले का किया प्रयास, CCTV में हुआ कैद
panther: राजस्थान के उदयपुर शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में
एक पैंथर के गर्ल्स हॉस्टल में घुसने की सूचना पर हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने पर हिरण मगरी थाना पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
सीसीटीवी कैमरा खंगालने पर हॉस्टल में पैंथर का मूवमेंट देखा गया.
इस दौरान हॉस्टल में 10 लड़कियां मौजूद थीं। सीसीटीवी फुटेज में
पैंथर हॉस्टल के भीतर दिखाई घूमता देखा गया। बताया गया कि
फिलहाल पैंथर होस्टल में ही मौजूद है। ऐसे में रेस्क्यू के प्रयास किए जा रहे हैं।
हॉस्टल में केवल 8 से 10 छात्राएं ही मौजूद थीं
जानकारी के मुताबिक ये पूरा घटनाक्रम शहर के बीचों-बीच हिरण मगरी सेक्टर चार
स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल का बताया जा रहा है। हॉस्टल में 32 कमरें हैं,
यह भी पढ़ें :छह साल के बच्चे को उठा ले गया Panther, एक घंटे बाद गन्ने के खेत में मिला शव
जिसमें करीब 50 छात्राएं रहती हैं। हालांकि, घटना के दौरान हॉस्टल में
केवल 8 से 10 छात्राएं ही मौजूद थीं। शेष सभी कॉलेज गई हुई थीं।
आसपास के लोग भी सहमे हुए हैं
हॉस्टल संचालक रजत ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास
उन्हें हॉस्टल में पैंथर के प्रवेश की सूचना मिली। ऐसे में अविलंब हॉस्टल परिसर में लगे
कैमरों को खंगाला गया, जिसके बाद पता चला कि पैंथर परिसर में ही मूवमेंट कर रहा है।
इतना ही नहीं सीसीटीवी फुटेज में पैंथर एक लड़के पर झपट्टा मारने भी नजर आया,
लेकिन वो किसी तरह से बचकर अपने कमरे में जा घुसा और उसकी
जान बच गई। इस घटना के बाद से ही आसपास के लोग भी सहमे हुए हैं।