Google Search :माफिया नाम फिरौती मांगना पड़ा मंहगा,पुलिस ने पकड़ा सूरत से
Google Search :ऐसा कॉल जोधपुर के बीजेएस निवासी एक बिल्डर के पास
आया तो उसने रातानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया। ऐसा ही कॉल शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र निवासी
ज्वेलर सवाई सिंह जैन ने दर्ज करवाया और बताया कि उसकी पत्नी के फोन पर
वॉट्सऐप कॉल आया, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 50 लाख रुपए की रकम मांगी है।
दोनों मामले थाने में दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई। कॉल करने वाले आरोपी को सूरत से गिरफ्तार कर
जोधपुर लाया गया। पूछताछ में पता चला कि बेरोजगार था पैसा नहीं था,
यह भी पढ़ें :Google Search किया- गला काटने पर कितना दर्द होता है, दुकान से खरीदा चाकू
तो गूगल पर व्यापारियों के नंबर सर्च किए और लॉरेंस के नाम से धमकी देकर पैसे मांगे, ताकी लोग डर कर पैसा दे दें।
दोनों कॉल एक जैसे, इसलिए हुआ शक
डीसीपी ईस्ट अमृता दुहान ने बताया- दोनों कॉल एक ही दिन और एक जैसे होने पर
कमिश्नर के आदेश पर ईस्ट और वेस्ट दोनों की संयुक्त टीम ने वर्क किया। फलोदी निवासी आरोपी 28 वर्षीय
हरिराम उर्फ हरिश पुत्र हरचंद राम बिश्नोई को सूरत से दस्तयाब कर थाने लाया गया।
पूछताछ में उसने बेरोजगार होने के कारण कॉल किया और लॉरेंस गैंग से इसका कोई संबंध नहीं है।
आरोपी पर पहले भी फिरौती व नकबजनी के मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।
यह था मामला
जेपी बिल्ड होम के नाम से दासपा हाउस ओल्ड लोको रोड रातानाडा पर
मोहन नगर बीजेएस निवासी पृथ्वी सिंह का ऑफिस है। 16 को शाम 7 बजे
उसके पास 50 लाख रुपए देने को लेकर लॉरेंस के नाम से धमकी भरा कॉल आया।
पृथ्वी सिंह ने 17 तारीख को रातानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया।
इसी प्रकार शास्त्री नगर निवासी सवाई सिंह जैन ने शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज करवा कर बताया कि
प्योर गोल्ड नाम के ज्वेलरी का कारोबार है और उसकी पत्नी प्रोपराइटर है।
पत्नी डिंपल शाह के फोन पर वॉट्सऐप कॉल 16 सितंबर की शाम आया था।
इस पर कमिश्नर रवि दत्त गौड के निर्देश पर डिसीपी पश्चिम गौरव यादव व पूर्व अमृता दुहान ने दो
विशेष टीम बनाकर मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को ट्रेस किया।
उसकी लोकेशन सूरत में आने पर वहां से उसे 19 सितंबर को दस्तयाब कर बुधवार सुबह जोधपुर लाई।