Monsoon: देश के इन 10 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Monsoon: देश के लगभग सभी राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है.
जहां उत्तर भारत में सर्दी की शुरुआत हो चुकी है तो वहीं दक्षिण के राज्यों में एक बार फिर से
बारिश अपना रंग दिखाने लगी है. उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में सुबह और
शाम के साथ रात में ठिठुरन का एहसास होने लगा है. जिसके चलते अब दिन की धूप में बैठना
अच्छा लगने लगा है. इसके अलावा कई राज्यों में कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है.
वहीं पहाड़ी राज्यों में हुई बर्फबारी का असर भी मैदानी इलाकों में दिखने लगा है.
जिसके चलते मैदान में तापमान गिरने लगा है. वहीं दक्षिण राज्यों में बारिश का असर दिख रहा है.
दरअसल, श्रीलंका के तट से दूर बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर निम्र दबाव का क्षेत्र बना है.
जिसके अगले 24 घंटे में इसके और तेज होने और तमिलनाडु व पुडुचेरी के समुद्री तटों की ओर बढ़ने
की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, उत्तर तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और
आसपास के क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु के 26 जिलों में स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
इसके साथ ही मौसम विभाग ने मछुआरों को शनिवार और रविवार को दक्षिणी आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, मन्नार
की खाड़ी और आसपास के कोमोरिन क्षेत्र के साथ-साथ बंगाल की
दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य खाड़ी में नहीं जानें की सलाह दी है.
इन राज्यों में आज हो सकती है बारिश
वहीं आईएमडी ने 13-14 नवंबर के बीच दक्षिण-पूर्व और उससे सटे पूर्व-मध्य अरब सागर और केरल तट,
लक्षद्वीप क्षेत्र, मालदीव के तटों पर मछुआरों से नहीं जाने की अपील की है.
इसके साथ ही हिमालय की ऊंची चोटियों पर पिछले कई दिनों से बर्फबारी के साथ भी बारिश हो रही है.
इससे कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर,
लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और
बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसका असर उत्तर भारत में देखने को मिलेगा.