missingness: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता,परिजनों ने तहरीर देकर लिखवाई गुमशुदगी
missingness: संदीपन घाट थाना क्षेत्र के भीटी देह माफी के इकबाल नगर निवासी अफरोजा बीबी पत्नी अमीम अहमद का लगभग 30 वर्षीय पुत्र रुकसार अहमद रविवार को सुबह लगभग 11 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक लापता हो गया।
परिजनो का कहना है कि 11 बजे दिन में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर रुकसार को बुलाया गया और वह घर वालो को बिना बताए घर से चला गया और तब से अभी तक वह घर वापस लौट कर नहीं आया और उसका फोन बन्द आ रहा है
काफी देर हो जानें के बाद रुकसार के परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी आस पड़ोस तमाम नात रिस्तेदारियो में पता लगाया गया किन्तु कही पता नहीं चल सका। अफरोजा बीबी को भय है कि कही उसके बेटे के साथ को अनहोनी न हुई हो।
काफी खोजबीन के बाद जब पता नहीं चल सका तो अफरोजा बीबी ने लिखित शिकायती प्रार्थना देकर मामले की सुचना संदीपन घाट थाना प्रभारी को दी सूचना पा कर पुलिस ने युवक की गुमशुदगी लिखकर जांच पड़ताल में जुट गई है।