Police raid : बर्खास्त पुलिसकर्मी के घर से सेक्स रैकेट का भांडाफोड़,आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए युवक-युवतियां
Police raid: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां समाज की रक्षा करने वाले खुद अपराध में लिप्त नजर आए। बता दें शहर की पॉश कॉलोनी में पुलिस सेवा से बर्खास्त आरक्षक के मकान में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है।
पुलिस ने घर बने गेस्ट हाउस पर छापामार कार्रवाई कर मौके से दिल्ली , मेरठ की युवतियों को युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस को होटल से आपत्तिजनक वस्तुएं सहित महंगी शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं।
सुत्रो के मुताबिक, पड़ाव थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी रवि नगर में संचालित मूनलाइट गेस्ट हाउस में रविवार की शाम स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया और पुलिस को सूचना दी कि गेस्ट हाउस में लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा है।
हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पड़ाव पुलिस ने गेस्ट हाउस पर छापामार कार्रवाई कर आपत्तिजनक हालत में युवक और युवतियों को पकड़ा है।