Blanket: आदर्श दानपात्र सेवा समिति ने ठंड राहत अभियान चलाकर वितरण किया क्षेत्र में कम्बल
Blanket: मध्य प्रदेश बालाघाट जिले में ग्राम गांगुलपारा आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र जो की पहाड़ी एवं वनांचल क्षेत्र से गिरा हुआ है,
इस क्षेत्र में लोगों को ठंड की मार का सामना करना पड़ता है। उनकी समस्याओं को देखते हुए
- Advertisement -
- Advertisement -
वहां रह रहे 32 परिवारों को आदर्श दानपात्र सेवा समिति बालाघाट मध्यप्रदेश एवं जन सहयोग से कम्बलो का वितरण किया गया।
ताकि उन्हें कड़ाके की ठंड से कुछ निजात मिल सके। आदर्श दानपात्र सेवा समिति आप सभी से अपील करती है
कि हमारे इस अभियान से जुड़ वनांचल – पहाड़ी क्षेत्र में रह रहे जरूरतमंद लोगों की मदद करें।
समिति सदस्यों एवं दानदाता डॉ.विभा धावले, इंदिरा डोंगरे, उषा संभलकर, ज्योति भीमटे, आशालता वैद्य, प्रियंका जैन,
माया उके, दुर्गा भालाधरे, सोनू भीमटे,अमित सूर्यवंशी, शशांक घरडे, अनूप गुप्ता का हृदय से आभार व्यक्त करती है।